Loksabha Election 2024: अब्दुल सलाम बोले- “अंधेरे में है मुस्लिम, PM मोदी के विकास के उजाले की जरूरत”

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें से सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार का नाम था। और वो नाम है अब्दुल सलाम का जिनको केरल के मलप्पुरम से टिकट दिया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस सूची में केरल से 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

क्या बोले बीजेपी उम्मीदवार अब्दुल सलाम?

मीडिया से बातचीत करते हुए मल्लपुरम से बीजेपी उम्मीदवार अब्दुल सलाम ने कहा है कि, “मेरा पहला टास्क है कि मैं मुस्लिम अल्पसंख्यकों के अंधेरे दिमाग में पीएम मोदी की रोशनी की चमक लाऊँ।” अब्दुल सलाम ने कहा कि केरल में मुस्लिम अलग ही दौर में जी रहे हैं।

उन्हें मदरसों से दिशा मिलती है, जिनका नेटवर्क बहुत सख्त है। मैं पीएम मोदी के विकास की रोशनी इनकी जिंदगी में भर दूँ। मैं बताउँगा उन्हें कि आप अंधेरे में रह रहे हैं, जो वास्तव में नहीं है। बल्कि, ऐसा माहौल आपके आसपास बनाया गया है, ताकि आप भ्रम में बने रहें। हकीकत ये है कि पीएम मोदी ने काफी समय और पैसा देश के मुस्लिमों और इसाइयों के विकास के लिए दिया है।

अब्दुल सलाम बोले अल्पसंख्यक भारत में सबसे ज्यादा सुरक्षित

केरल की मल्लपुरम सीट से लोकसभा उम्मीदवार अब्दुल सलाम ने कहा है कि अल्पसंख्यक भारत में सबसे ज्यादा सुरक्षित है। इतने सुरक्षित किसी अन्य देश में भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, “भारत में मुसलमानों को दुनिया के सभी देशों से ज्यादा आजादी है। भारत के मुसलमानों को सऊदी अरब के मुसलमानों से ज्यादा आजादी है। यहाँ के मुसलमान अपनी बात रख सकते हैं। अपने धर्म का विस्तार कर सकते हैं। लोकतांत्रिक आजादी को जी सकते हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी इंडी गठबंधन सिर्फ प्रोपेगेंडा फैलाता है।

अब्दुल सलाम ने खुद को बताया मोदी फैन

अब्दुल सलाम ने खुद को पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन बताया है उन्होंने कहा है कि , “मैं तो साल 2014 से पीएम मोदी का फैन हो गया था। मेरा दिल भी जब ही से बीजेपी से जुड़ गया। हालाँकि मैंने 2019 में आधिकारिक तरीके से बीजेपी का दामन थामा था।”

आपको बता दें कि अब्दुल सलाम साल 2021 में केरल विधानसभा से चुनाव लडे थे। वो मल्लपुरम के तिरूर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर उतरे थे और 9097 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे।

कौन है अब्दुल सलाम?

अब्दुल सलाम देश के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे नेताओं में एक है। अब्दुल सलाम केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के साथ साथ कालीकट यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर भी रहे हैं। उन्होंने अब तक 153 शोध पत्र लिखे हैं। और 15 समीक्षा लेख के साथ उनकी लिखी 15 किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। अब्दुल सलाम का शैक्षणिक की दुनिया में बड़ा नाम हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

जातीय समीकरण ने बदला हाथरस का मिजाज, नई उम्मीदवारी पर टिकी निगाहें…
Loksabha Election 2024: अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस को झटका, जिसको बनाया था विधायक दल का नेता हुआ BJP में शामिल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।