Loksabha Election 2024: INDIA बहने लगा भाजपा की ओर, कांग्रेस कैसे रोकेगी मोदी का विजय रथ

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में ‘मोदी का विजय रथ’ रोकने के लिए बने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सियासी मुकाबले से पहले ही भगदड़ मचती हुई नजर आ रही है। पहले पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया, इसके बाद बिहार में नीतीश कुमार अलग हुए और अब आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी एनडीए की तरफ खिंचते हुए दिख रहे हैं।

Loksabha Election 2024: दरअसल, सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा ने जयंत चौधरी को उनकी पसंद की चार लोकसभा सीटों, एक राज्यसभा सीट, इसके अलावा केंद्र और यूपी सरकार में एक-एक मंत्री पद का ऑफर दिया है। इसके बाद से ही सियासी गलियारों में चर्चा है कि राष्ट्रीय लोक दल अब इंडिया ब्लॉक से अलग होकर एनडीए के साथ जा सकता है।

BJP का ऑफर मिला, लेकिन हमारी तैयारी कुछ और है

Loksabha Election 2024: इसके बाद दूसरा रिएक्शन आया आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की तरफ से। आरएलडी प्रवक्ता पवन आगरी ने एनडीए में जाने की खबरों पर कहा, ‘चुनाव एकदम सामने है और कई पार्टियां हमारे साथ गठबंधन करना चाहती हैं।

भाजपा ने हमारे सामने लोकसभा की चार सीटों की पेशकश की है लेकिन हमारी तैयारी 12 सीटों पर हैं। हालांकि गठबंधन पर अंतिम फैसला शीर्ष नेतृत्व की तरफ से ही लिया जाएगा। जनता और किसानों के हित के मामले में जो पार्टी हमारी मांगों पर सहमत होगी, हम उसके साथ जाएंगे।’

RLD ने ट्वीट में क्या लिखा?

Loksabha Election 2024: इस बीच आरएलडी की तरफ से दो ऐसे रिएक्शन आए हैं, जिन्होंने इस सियासी सुगुबुगाहट को और ज्यादा तेज कर दिया है। सबसे पहले बुधवार शाम को आरएलडी के ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) हैंडल से एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा था, ‘हमारे किसान भोले जरूर हैं पर मूर्ख नहीं हैं, वे बहुत समझदार हैं और सशक्त हैं।’

इससे पहले समाजवादी पार्टी (SP) के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इसे भाजपा की ओर से फैलाया गया भ्रम करार देते हुए कहा कि चौधरी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का हिस्सा बने रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम जयंत को जानते हैं। वह धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं। वह ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को हराएंगे।’

वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश की ‘खुशहाली’ के लिए चल रहे उनके संघर्ष को कमजोर नहीं होने देंगे। इसी बीच ऐसी भी चर्चा सामने आ रही है कि अगर बीजेपी और RLD के बीच सहमति बनती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रैली में शामिल हो सकते हैं। हाल के दिनों में चौधरी की संसद से अनुपस्थिति भी इसी और इशारा कर रही है।

RLD और 9 विधायक

Loksabha Election 2024: जाट मतदाता मुख्य रूप से RLP का मुख्य वोटर्स रहे हैं। जाट बहुल लोकसभा क्षेत्रों में मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर, मथुरा, बागपत, अमरोहा और मेरठ शामिल हैं, जहां से RLD के चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि दोनों दलों ने वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था तब समाजवादी पार्टी ने 111 सीटें जीती थीं, जबकि RLD को केवल 9 सीटें ही मिली थीं।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

International News: सुपर 30 के सीईओ आनंद कुमार को मिला यूएई का गोल्डन वीजा, इसमें क्या है खास?
Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कविता के जरिए केंद्र पर तंज,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन भी हैरान

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।