Netaji Subash Chandra Bose: संघ प्रमुख मोहन भागवत नेताजी की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम लिया हिस्सा,कहा-“भारत को महान बनाने का नेताजी का सपना अधूरा…”

Netaji Subash Chandra Bose
Netaji Subash Chandra Bose: देश आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस मना रहा है। वहीं RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता के शहीद मीनार में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कोलकाता के शहीद मीनार में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके(सुभाष चंद्र बोस) युद्ध कौशल का क्या वर्णन करना। वो तो जगत प्रसिद्ध है। जिनके साम्राज्य पर सूर्यास्त नहीं होता, ऐसे लोगों के लिए एक नई सेना बनाकर उन्होंने चुनौती खड़ी की और भारत के दरवाजे पर दस्तक दी।”
Netaji Subash Chandra Bose: उन्होंने आगे कहा कि “समय का भाग्य चक्र अगर सीधा चलता तो नेताजी भारत के अंदर प्रवेश करके बहुत आगे आ चुके होते। यहां रहकर यहां के स्वतंत्रता के लिए प्रयास करने वालों से मिलन होता और भारत बहुत पहले स्वतंत्र हो गया होता।”
Netaji Subash Chandra Bose:  वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंति के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इस पानव अवसर पर लोगों को संभोधित करते हुए कहा कि “आजादी के आंदोलन के दौरान अनेक ऐसे अवसर आए थे जिसके माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत की राजनीति में स्थापित हो सकते थे। मगर इससे इतर उन्होंने हमेंशा क्रांति का मार्ग चुना।”
Netaji Subash Chandra Bose: उन्होंने आगे कहा कि “देश के हर नागरिक के मन में देशभक्ति का भाव पैदा हो और हम सब अपनी राष्ट्रीयता के मार्ग का अनुसरण करते हुए राष्ट्र प्रथम के भाव को सदैव निखार सकें, उसके वे सदौव पक्षधर थे।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।