New Delhi: दिल्ली में लिफ्ट की चपेट में आकर प्लंबर की मौत, किसी ने दबा दिया लिफ्ट का बटन जानें फिर क्या हुआ?

New Delhi: पश्चिमी दिल्ली में एक आवासीय इमारत में लिफ्ट में फंसने से एक प्लंबर की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना के समय वे लिफ्ट शॉफ्ट में काम कर रहे थे। वे नीचे में काम कर रहे थे, तभी किसी ने लिफ्ट के बटन को आन कर दिया। तभी यह हादसा हुआ. दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह घटना अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट से एक बजे के बीच एक बहुमंजिला इमारत में हुई। प्लंबर की मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नारायणा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

New Delhi: दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पीड़ित की पहचान राजीव कैंप निवासी 30 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जब वह उस क्षेत्र का निरीक्षण कर रहा था, तभी लिफ्ट चल पड़ी और वह उसमें फंस गया। स्थानीय तकनीशियन की मदद से लिफ्ट खोली गई और घायल को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।’

नहीं निकाल पाए लोग

New Delhi: मौके पर मौजूद लोगों ने संजय को निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। नारायणा थाना पुलिस लिफ्ट संचालन का काम करने वाले मैकेनिक को लेकर मौके पर पहुंची और लिफ्ट के नीचे दबे घायल संजय को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

पानी निकालने के लिए बुलाया था प्लंबर

New Delhi: वेस्ट दिल्ली डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह अपने परिवार के साथ राजीव कैंप में रहते थे. पेशे से वे प्लंबर का काम करते थे. लिफ्ट के शाफ्ट में एकत्र पानी को हटाने के लिए प्लंबर को बुलाया गया था जिसका उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस इस मामले की कारवाही कर रही है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Shubhman Gill: टीम इंडिया के लिए खुशी के पल ओपनर शुभमन गिल हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, जाने हेल्थ अपडेट
Sanjay Singh: आप सांसद संजय सिंह की फिर बढ़ी रिमांड, 13 अक्टूबर को राउज ऐवन्यू कोर्ट में होगी पेशी

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।