Nitin Gadkari: ‘3 दिन में मांगे माफी..’ केंद्रीय मंत्री ने मल्लिकार्जुन खरगे-जयराम रमेश को भेजा नोटिस, क्या है पूरा मामला

मोदी सरकार में सड़कों की दशा को सुधारने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव जयराम रमेश को एक कानूनी नोटिस भेजा है और तीन दिवस के अंदर उनसे लिखित तौर पर माफी मांगने को कहा है। दरअसल, यह मामला एक सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर आपत्तिजनक वीडियो क्लिप शेयर किया है।

क्या बोले केंद्रीय मंत्री का वकील?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के वकील बालेंदु शेखर ने कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजा है और कहा है कि, “ये कानूनी नोटिस आपको अपने एक्स अकाउंट से तुरंत उस पोस्ट को हटाया जाए। कानूनी नोटिस मिलने के बाद किसी भी हालत में पोस्ट को अगले 24 घंटे में हटाया जाए। साथ ही तीन दिनों के भीतर मेरे मुवक्किल से लिखित में माफी माँगी जाए।”

नोटिस में आगे कहा गया है कि, “अगर कांग्रेस द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है, तो मेरे मुवक्किल के पास आपके जोखिम और खर्च पर नागरिक एवं आपराधिक कार्रवाइयों का सहारा लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा।”

क्या था ऐसा वीडियो में जो इतना बड़ा विवाद

कल कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर की थी जिसमें नितिन गडकरी को बोलते दिखाया गया था कि आज गाँव, गरीब, मजदूर और किसान दुखी हैं। गाँव में अच्छे रोड नहीं हैं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं है, अच्छे अस्पताल नहीं हैं, अच्छे स्कूल नहीं।

कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ऐसा दिखाया जैसे नितिन गडकरी ने ये कहकर मोदी सरकार के कार्यों की पोल खोली हो। लेकिन इस वीडियो में हकीकत में जो पूरी बात केंद्रीय मंत्री ने कही थी वो थी कि-

भारत में कृषि पर जो पॉपुलेशन डिपेंड है वो 65% है जब गाँधी जी थे जब 90% की आबादी गाँव में रहती थी और धीरे-धीरे 30% पलायन क्यों हुआ। इसका मतलब है कि आज गाँव गरीब, मजदूर, किसान दुखी है।

इसका कारण है कि जल जंगल जमीन और जानवर… ये जो ग्रामीण इकोनॉमी है यहाँ अच्छे रोड नहीं है, पीने के लिए पानी नहीं है, अच्छा अस्पताल नहीं है, अच्छा स्कूल नहीं है, किसान के फसल को अच्छे भाव नहीं है… ऐसा नहीं है कि यहाँ विकास नहीं हुआ, लेकिन जिस हिसाब से बाकी जगह हुआ है उतना नहीं है। हमारी सरकार आने के बाद हम इसपर बहुत काम कर रहे हैं। ऐसे ब्लॉक निकाले गए हैं जहाँ विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत है।”

वीडियो में साफ था कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान को तोड़ मरोड़कर पर सरासर भ्रामक संदेश फैलाया जा रहा है। जो कि गलत है। जबकि केंद्रीय मंत्री ये बता रहे थे कि पलायन इसलिए हुआ क्योंकि ग्रामीणों को अच्छे संसाधन नहीं मिल रहे थे। और हमारी सरकार इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण रूप से कदम उठा रही है। न कि वो ये कह रहे हैं कि मोदी सरकार में देश के ये हालात हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कांग्रेस की इसी हरकत पर उन्हें नोटिस भेजा गया है। लेकिन अभी नोटिस का उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पर बड़ा संकट, प्रतिभा सिंह ने किया बागी विधायकों का समर्थन; भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बात को संभाला
‘दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी थी तो लोग बेचैन थे कि मैं घर…’ टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने किया दिल छूने वाला पोस्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।