PM Modi: एनसीपी नेता शरद पवार ने पीएम पर बोला हमला, कहा- “संसद के दरवाजे पर सिर झुकाना एक नाटक है”

एनसीपी नेता शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने बताया है कि जब पार्लियामेंट में आम आदमी से जुड़े गंभीर मुद्दों पर चर्चा करते है तो पीएम मोदी उस समय राज्यसभा में केवल 20 मिनट के लिए आते हैं। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी का संसद के दरवाजे पर सिर झुकाना एक नाटक का हिस्सा होता हैं।

पीएम मोदी का सर झुकाना एक मात्र नाटक

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार कोल्हापुर में मारे गए वामपंथी नेता गोविंद पानसरे के स्मारक का अनावरण करने के लिए आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा है कि, “संसद सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के दरवाजे पर झुकते हैं, वह केवल उनका एक नाटक मात्र है।

उन्होंने आगे पीएम मोदी का नाम लिए बिना भी उन पर जमकर बरसे है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि भारत में सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है। स्वतंत्र आवाजों को दबाया जा रहा है। स्वतंत्र लेखन पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं और समाचार चैनलों को अवरुद्ध किया जा रहा है। सत्ता में बैठे लोगों को मौलिक अधिकारों पर हमलों की कोई परवाह नहीं है।

सीएम हेमंत सोरेन और सीएम केजरीवाल का किया बचाव

एनसीपी नेता शरद पवार ने केंद्र की बीजेपी सरकार और ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि झारखंड में एक आदिवासी सीएम हेमंत सोरेन के ऊपर फर्जी मामले थोप कर उन्होंने पकड़वा दिया गया। ऐसे ही अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीछे हाथ धो के पड़े है। एक अच्छे और सच्चे जनता के रक्षक को परेशान किया जा रहा है।

एनसीपी नेता शरद पवार ने मोदी सरकार और ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लड़ाई सिर्फ और सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं है बल्कि उन लोगों का समर्थन करने और शपथ लिए जाने तक की है। जिन पर अत्याचार किया जा रहा है और इसके लिए सभी समान विचारधारा वाली प्रगतिशील शक्तियों को एक साथ आने की जरूरत है।

शरद पवार ने अपने गुट के दिवंगत नेताओं को याद कर कही ये बात ?

एनसीपी नेता शरद पवार ने अपने ही गुट के प्रमुख दिवंगत तर्कवादी नेता नरेंद्र दाभोलकर और कन्नड़ विद्वान एमएम कलबुर्गी की हत्याओं को याद किया और कहा कि, “हमलावर ये सोचते हैं न कि हम प्रगतिशील शक्तियों को नष्ट कर देंगे तो उनकी ये सोच गलत है। वैचारिक लड़ाई को विचारधारा से लड़ने की जरूरत होती है। जबकि आपको बता दें कि बिना किसी विचारधारा के प्रवृत्ति वाले लोग कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं और इस तरह के कृत्य को अंजाम देते हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

IPL 2024: 22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 17 वां सीजन, भारत में ही होंगे सभी मैच
UP News: गाजियाबाद में कजाकिस्तान की महिला चला रही थी सेक्स रैकेट, मिला आपत्तिजनक सामान

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।