देश

Rajasthan New CM: राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा और दो डिप्टी सीएम की जीवनी, कब और कैसे की राजनीतिक शुरुआत?

Rajasthan New CM: पहले छत्तीसगढ़ फिर मध्य प्रदेश उसके बाद अब राजस्थान को भी नया सीएम मिल गया है। अब सूबे की बागडोर भजनलाल शर्मा के हाथों में सौंप दी गई है। राजस्‍थान को नया मुख्‍यमंत्री मिल गया है। विधायक दल की बैठक के बाद ही भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान किया गया है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं पार्टी के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता भी मौजूद थे।

दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम

Rajasthan New CM: छतीशगढ़ और एमपी की तर्ज पर ही सूबे में दो ड्यूटी सीएम होंगे। सीएम पद की दावेदार मानी जा रही दीया कुमारी (विद्याधर नगर से विधायक) और प्रेमचंद बैरवा (दूदू से विधायक) डिप्टी सीएम होंगे। तो वहीं वासुदेव देवनानी (अजमेर उत्तर से विधायक) विधानसभा के स्पीकर होंगे।

कौन है भजन लाल शर्मा?

Rajasthan New CM: भजन लाल शर्मा का जन्म राजस्थान भरतपुर के में हुआ है। फिलहाल उनका रहना सहना जयपुर में है। 56 साल के भजनलाल शर्मा के पिता का नाम कृष्ण स्वरूप शर्मा है। भजन लाल शर्मा आरएसएस संगठन से जुड़े हुए है। भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं और वह गृह मंत्री अमित शाह के बेहद करीबी माने जाते हैं। भाजपा ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर से चुनाव लड़ाया था।

पार्टी ने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल को उम्मीदवार बनाया था। भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से हराया है। भजन लाल शर्मा चार बार प्रदेश के महामंत्री रहे हैं।

हरदेव जोशी के बाद वह दूसरा ब्राह्मण चेहरा राजस्थान का सीएम बना है। भजन लाल शर्मा के पास राजनीतिक विज्ञान में स्नाकोत्तर की डिग्री हासिल है, उन्होंने एमए पॉलिटिक्स से पढ़ाई की है। भजनलाल शर्मा ने राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से अपनी मास्टर डिग्री हासिल की है।

कौन है दीया कुमारी?

Rajasthan New CM:  दीया कुमारी का संबंध जयपुर के राजघराने से हैं। दीया कुमारी महाराज सवाई भवानी सिंह और पद्मिनी देवी की पुत्री है। आपको बता दें कि दीया कुमारी भवानी सिंह व पद्मिनी देवी की ही इकलौती संतान हैं। भवानी सिंह का कोई बेटा नहीं था। इसलिए दीया कुमारी के बेटे को ही 2011 में अपना वारिस घोषित कर दिया था।

दीया कुमारी की शुरुआती शिक्षा गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल और नई दिल्ली के मॉर्डर्न स्कूल से की पढ़ाई नई दिल्ली से हुई है। और बाद में जयपुर से हुई है। उसके बाद में वह उच्च शिक्षा लंदन से प्राप्त की है। दीया ने लंदन के चेल्सी स्कूल ऑफ आर्ट्स से डिग्री ली। उन्होंने 1997 में नरेंद्र सिंह से गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली थी।

दीया कुमारी फिलहाल जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्हें 158516 वोट मिले थे। वह इससे पहले 2019 में लोकसभा की राजसमंद सीट से सांसद थीं। उन्होंने दस वर्ष पहले राजनीति का सफर शुरू किया। 2013 में सवाई माधोपुर से MLA चुनी गई। वह महारानी गायत्री देवी की पोती हैं। उन्होंने अपनी दादी गायत्री देवी के नक्शेकदम पर चलते हुए ही राजनीति में कदम रखा था।

कौन है प्रेमचंद बैरवा?

Rajasthan New CM: प्रेमचंद बैरवा का जन्म मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवासीपुरा में हुआ है। प्रेमचंद बैरवा दलित परिवार से आते हैं। वह जयपुर के दूदू सीट से विधायक हैं। उन्होंने कांग्रेस के नेता बाबूलाल नागर को हराकर चुनाव जीता है। उन्होंने 35743 वोटों के अंतर से अंतर से हराया।

प्रेमचंद बैरवा ने 1995 में एबीवीपी के साथ राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। प्रेमचंद बैरवा ने एमफिल और पीएचडी की डिग्री प्राप्त की हुई है। उन्होंने 1995 से दूदू ब्लॉक संगठन में काम किया है। प्रेमचंद बैरवा एससी मोर्चा में भाजपा के सह प्रभारी और बैरवा महासभा के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। वह मौजूदा समय में पेट्रोल पंप डीलर भी है।

साल 2000 में दूदू के वार्ड 15 में उन्होंने जीत दर्ज की। जिला परिषद सदस्य के रूप में उनके राजनीतिक करियर की ये पहली जीत थी। इसके बाद उनके कदम नहीं रुके। साल 2008 में जयपुर ग्रामीण के एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी निभाई। वह दूदू भाजपा मंडल महामंत्री भी रह चुके हैं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Kerala: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर SFI कार्यकर्ताओं ने किया जानलेवा हमला, दिखाए काले झंडे
Rajasthan: भजनलाल शर्मा राजस्थान के होंगे नए सीएम, दीया कुमारी के साथ प्रेम चंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम

Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।

Recent Posts

IPL 2024:राजस्थान के अरमानों पर फिरा पानी,हैदराबाद की कटी चांदी दिनों टीमों को मिले एक एक अंक

IPL 2024:आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने…

4 hours ago

IPL 2024:कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज होगी भिड़त, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024:आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दो मैच खेले जाएंगे।…

1 day ago

IPL 2024:आखिरी लीग मुक़ाबले में बैंगलोर ने चेन्नई को 27 रनों से रौंदा, कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स…

1 day ago

IPL 2024: आज होगा इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला, बैंगलोर और चेन्नई होगी आमने सामने जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के…

2 days ago

IPl 2024: आखिरी मैच में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से दी मात, रोहित-नमन की पारी पर फिरा पानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच…

2 days ago