Ram Mandir: उत्तराखंड के सीएम धामी पूरी कैबिनेट के साथ पहुंचे अयोध्या, रामलला के किए दर्शन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री धामी व उनके मंत्री-विधायक सोमवार सुबह 9 बजे देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए रवाना हुए। इस दौरान देहरादून एयरपोर्ट जय सिया राम के उद्घोष से गूंज उठा। यहां वे हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।

सीएम धामी करीब 7 घंटे अयोध्या में रहकर भगवान रामलला से उत्तराखंड वासियों के सुख समृद्धि की प्रार्थना करेंगे। शाम 5 बजे सीएम धामी अपने मंत्रियों के साथ देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।

CM योगी आदित्‍यनाथ ने कैबिनेट संग किया था अयोध्या दर्शन

इससे पहले यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी कैबिनेट के अन्य सदस्यों और सहयोगी विधायकों के साथ अयोध्‍या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन किए थे। सीएम योगी के साथ भाजपा के साथ अन्य पार्टियों के विधायक भी रामदर्शन यात्रा में शामिल रहे। कुछ विधायक और मंत्री परिवार के साथ भी रामलला के दर्शन को पहुंचे।

भाजपा ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों को मंत्रिमंडल के सदस्यों व विधायकों के साथ रामलला के दर्शन करने को कहा था। इसके लिए बकायदा शेड्यूल तय किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ, युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर सहित केंद्र सरकार के अन्य मंत्री अयोध्या दर्शन कर चुके हैं। मोदी सरकार के अन्य मंत्री भी अयोध्या दर्शन को आएंगे।

मुख्य पुजारी ने ट्वीट कर कहा…

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि उत्तर प्रदेश का मंत्रिमंडल और अन्य राज्यों का मंत्रिमंडल यहां दर्शन के लिए आ चुका है। मुझे उम्मीद है कि भाजपा शासित प्रदेशों के सभी लोग यहां आकर दर्शन करेंगे। हम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल का स्वागत करते हैं। मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करता हूं कि वे अपने मंत्रिमंडल के साथ यहां आ रहे हैं।

अयोध्या पहुंचने के बाद सीएम धामी ने किया ट्वीट

अयोध्या पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि रामलला अपने स्थान पर फिर से 500 वर्षों के बाद विराज रहे हैं। आज हम रामलला के दर्शन के लिए आए है। प्रभु सभी पर कृपया करे । यही कामना करते हैं कि प्रदेश और देश का विकास हो।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी का उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया स्वागत, 32 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की दी सौगात
अखिलेश यादव: सपा प्रमुख ने भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर दिया बड़ा बयान, सीट शेयरिंग के बाद ही होंगे शामिल ……

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।