Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह कानून पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ बोले- ‘मैं अपने फैसले पर कायम हूं’

Same Sex Marriage: सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों समलैंगिक विवाह को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया, जो देश-विदेश में चर्चा का विषय रहा। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने विवाह समानता मामले में अपने हालिया फैसले पर कायम रहते हुए कहा कि 13 महत्वपूर्ण फैसलों में मुख्य न्यायाधीश अल्पमत में रहे हैं। वह कल वाशिंगटन, डीसी में जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालयों के दृष्टिकोण’ विषय पर तीसरी तुलनात्मक संवैधानिक कानून चर्चा में बोल रहे थे।

‘मैं अपने फैसले पर कायम हूं’

Same Sex Marriage:  सीजेआई ने कहा, “मुझे विश्वास है कि यह कभी-कभी अंतरात्मा की आवाज और संविधान का वोट होता है और मैंने जो कहा है, मैं उस पर कायम हूं।” सीजेआई समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के फैसले पर भी कायम रहे। दरअसल, पीठ ने विशेष विवाह अधिनियम में हस्तक्षेप न करने और समलैंगिक जोड़ों को विवाह में समानता देने के मुद्दे पर निर्णय लेने का अधिकार संसद पर छोड़ने का फैसला किया है।

क्या बोले CJI?

Same Sex Marriage:  CJI चंद्रचूड़ ने फैसले के बारे में बताते हुए कहा, “मैं अल्पमत में था, जहां मेरा मानना था कि समलैंगिक जोड़े अगर एक साथ हैं तो वे गोद ले सकते हैं। मेरे 3 सहयोगियों की राय थी कि समलैंगिक जोड़ों को गोद लेने की अनुमति न देना भेदभावपूर्ण था, लेकिन यह निर्णय लेना संसद का काम है।” उन्होंने कहा कि समलैंगिक यौन संबंध को अपराध की श्रेणी से बाहर करने के कारण समलैंगिक विवाह के लिए याचिकाएं दायर की गईं।

समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट

Same Sex Marriage: जहां सीजेआई और जस्टिस एसके कौल समलैंगिक संबंधों को मान्यता देने के पक्ष में थे, वहीं बेंच के बाकी तीन जजों की राय अलग थी। सुप्रीम कोर्ट ने 17 अक्टूबर को अपने फैसले में देश में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया। पांच जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मत फैसले में कहा कि शादी करना कोई मौलिक अधिकार नहीं है। शीर्ष अदालत ने कहा कि उसने समलैंगिक विवाह के कानून से संबंधित फैसले को संसद के पास भेज दिया है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Dussehra: कंगना रनौत दिल्ली के रामलीला में शामिल होकर करेंगी रावण दहन, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
SA VS BAN: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच आज होगा मुकाबला, किसका चलेगा बल्ला किसकी होगी जीत

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।