Sandeshkhali Violence: संदेशखाली घटना को लेकर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प

संदेशखाली घटना को लेकर सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है। आपको बता दें कि संदेशखली में महिलाओं पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल बलात्कारियों का राज्य बन गया है। और राज्य में बलात्कारियों को सपोर्ट करने वाली सरकार संचालित है। इसके खिलाफ आज सिलीगुडी पुलिस आयुक्तालय के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।

वहीं, सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने घटना की निंदा करते हुए ममता बनर्जी और उनकी पार्टी ‘TMC की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि टीएमसी, तृणमूल कांग्रेस से तालिबानी मानसिकता और संस्कृति बन गई है।

सुवेंदु अधिकारी समेत 5 भाजपा विधायक हुए निलंबित

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि , ”हमने निलंबन के खिलाफ 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। संदेशखाली में जो हुआ उसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए ममता बनर्जी ने मुझे और चार अन्य विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया है हम धारा 144 का पालन करते हुए संदेशखाली जा रहे हैं”

वहीं, टीएमसी के मुख्य व्हिप निर्मल घोष ने बताया है कि भाजपा राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है और विधानसभा की कार्यवाही को बाधित’ कर रही है।

दिनेश त्रिवेदी ने क्या कहा?

पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा, “संदेशखाली को देखकर नंदीग्राम की याद आती है, जो ग़लतियां वामफ्रंट ने की वहीं ग़लतियां तृणमूल कर रही है… इतिहास दोहरा रहा है… जो जनता तृणमूल को डर के कारण समर्थन कर रही उनका डर खत्म हो गया है… यही कारण था कि मैंने तृणमूल को छोड़ा… यह हर एक जिले की घटना है…ममता बनर्जी को खुद संदेशखाली जाना चाहिए…”

अंजू बाला ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला ने कहा, “सीएम ममता बनर्जी कुछ भी बताना नहीं चाहतीं, महिलाओं पर अत्याचार की FIR दर्ज नहीं करतीं है। देश उन्हें माफ नहीं करेगा। हम चाहते हैं कि संदेशखाली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए क्योंकि यहां लोग बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।”

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न व हिंसा की घटनाओं को हृदय विदारक बताया और संपूर्ण घटना हेतु पार्टी की उच्च स्तरीय समिति का गठन किया।

विधायकों ने की सीएम ममता बनर्जी से बयान की मांग

भाजपा के मुख्य नेता मनोज तिग्गा की अगुवाई में पार्टी विधायकों ने इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से बयान की मांग करी है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय ने विपक्षी विधायकों से व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है। इसके बाद भी भाजपा विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से वॉक आउटकर दिया है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Nitish Bharadwaj: बीबी के चक्रव्यू में फंसे महाभारत के श्री कृष्ण, पुलिस से लगाई मदद की गुहार
Rae Bareli: ‘मैं आज जो कुछ भी हूं, आपकी बदौलत हूं…’ सोनिया गांधी ने लिखा भावुक पत्र

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।