Al-Ahli Arab Hospital Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा के अल–अहली अरब अस्पताल में हुए अटैक को लेकर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात कर नागरिकों की मौैत पर संवेदना व्यक्त की…. और साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास से बात की। गाज़ा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त की। हम फिलिस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे। हमने क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की। इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया।”
फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास से बात की। गाज़ा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त की। हम फ़िलिस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे। क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की।… pic.twitter.com/Gtzt7596Lm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
पीएम मोदी ने हमले में शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराने की थी बात
Al-Ahli Arab Hospital Attack: इजरायल ने हमले को लेकर दिए थे सबूत
Al-Ahli Arab Hospital Attack: गौरतलब है कि मंगलवार (17 अक्टूबर) को अस्पताल में राॅकेटों से हमला किया गया था जिसमें 450 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।हमले को लेकर हमास ने दावा किया था कि इजरायल ने एयरस्ट्राइक करते हुए अस्पताल पर हमला किया। वहीं इजरायल ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें दो आतंकियो की बात को दिखाया था जो कि अस्पताल पर हमला करने को लेकर बात कर रहे थे। इसके साथ ही इजरायल सरकार की तरफ से कहा गया कि अस्पताल पर जो राॅकेट गिरा है वो गाजा पट्टी से ही छोड़ा गया था। इस हमले के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है। इसकी पुष्टि खुद अमेरिका की खुफिया ऐजेंसी ने भी की है। बता दें कि फलस्तीन में महमूद अब्बास की सरकार है तो गाजा में हमास का शासन है।