Earthquake: 6.6 की तीव्रता से आये भूकंप के तेज झटकों से दहला उत्तर भारत

भारत के भूकंप की चपेट में आये चिन्हित शहर

Earthquake: दिल्ली एमसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र रहा। सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक रात 10:17 बजे अफगानिस्तान के कालाफगन से 90 किमी की दूरी पर यह झटके महसूस किए गए।

भूकंप से पाकिस्तान भी कांपा

पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों के मरने व घायल होने की खबर आ रही है। अब तक भूकंप से भारत में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Earthquake: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा चमोली, उत्तरकाशी के गंगा घाटी, यमुनाघाटी, मसूरी, पंजाब के मोगा, बठिंडा, मानसा, पठानकोट, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, अलीगढ़ और जयपुर में भूकंप के झटके महूसस किए गए।

एक महीने में तीसरी बार हिली धरती, क्या है कारण?

केंद्र बेसक अफगानिस्तान में रहा हो, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में भी धरती तेज हिली है। हालात ऐसे बन गए, कि लोग अपने घर-दफ्तर से तुरंत बाहर निकले और पैनिक की स्थिति बन गई। एक महीने में ये तीसरी बार है जब राजधानी और एनसीआर में भूकंप आया हो।

इससे पहले सोमवार को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। कुछ दिन पहले गुजरात के कच्छ में भी 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था। गुजरात में ही 26 और 27 फरवरी को भी भूकंप के दो झटके महसूस किए गये थे, जिसमें से एक की तीव्रता 4.3 और 3.8 थी। इसी तरह पांच मार्च को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर गहराई में था।

Earthquake: मंगलवार के भूकंप की बात करें तो ये रात को 10 बजकर 17 मिनट पर आया था। इस भूकंप की वजह से जमीन पर जबरदस्त पैनिक था और लोग तुरंत अपने घर-दफ्तर से बाहर निकले। इस भूकंप के इस समय कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें लाइटों से लेकर झूमर तक, सबकुछ हिलते दिख रहे हैं। कई सोसाइटी के वीडियो भी सामने आए हैं, जहां पर लोग घबराहट में इधर-उधर भाग रहे हैं।

Written By–Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Cricket: सचिन तेंदुलकर बोले अब छक्का लगाया तो तुम्हें बैट मार दूंगा, सहवाग के छक्कों ने हरा दिया था मुकाबला

Umesh Pal Hatyakand: हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम के घर चला योगी का बुलडोजर, भाई ने कहा कि “उसकी लाश को लेने नहीं जाएंगे”

By खबर इंडिया स्टाफ