Google: अभियंता ने किया दावा 7 वर्ष बाद अमर हो जायेगा इंसान

प्रतीकात्मक चित्र

Google: हर रोज विश्व टेकिनोलॉजी नई ऊंचाईयों को छू रहा है। वहीं एक इंजीनियर(अभियंता) ने दावा किया है, कि कुछ समय के बाद इंसान अमर हो जायेगा। एआई आधारित चैटबॉट इंसानों की एक बड़ी मदद के रूप में पेश हो ही चुके हैं। इंसान को बातचीत करने के लिए एआई चैटबॉट की सुविधा मिल रही है। मशीन से बात करना एक इंसान से बात करने से ज्यादा रोचक बन रहा है।

ऐसे में क्या हो जब इंजीनियर इंसानों के मरने को भी टालने की बातें करने लगे। एक पल के लिए यह विश्वास करने से कुछ दूर लग सकता है, लेकिन बदलते दौर को देखते हुए यह बात निराधार भी नहीं मानी जा सकती। दरअसल, टेक कंपनी गूगल के एक इंजीनियर ने इंसानों के अमर होने को लेकर एक बड़ी बात कही है। इस असाधारण सी बात ने एक पल के लिए सभी का ध्यान खींच लिया है।

अब सिर्फ 7 साल का इंतजार

Google: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Ray Kurzweil नाम के इंजीनियर ने इंसानों के कभी ना मरने वाली बात को कहा है। गूगल के फॉर्मर इंजीनियर Ray Kurzweil भविष्य को लेकर किए जाने वाले दावों के लिए ही जाने जाते हैं। Ray Kurzweil का कहना है, कि केवल 7 सालों में इंसानों का अमर रहना भी संभव हो जाएगा। यह चमत्कार नैनोरोबोट की मदद से हो सकेगा।

टेक्नोलॉजी में नेशनल मेडल प्राप्त कर चुके हैं Ray Kurzweil

75 साल के कंप्यूटर साइंटिस्ट ने यह दावा एक दो पार्ट वाली एक यूट्यूब सीरीज में किया है। यह गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर मौजूद है। इसके अलावा, साल 2005 में The Singularity Is Near नाम की किताब में भी साइंटिस्ट ने इस दावे को किया था।

Google: आपको बता दें, कि Ray Kurzweil ने इससे पहले भी एक बड़ा दावा किया था। उन्होंने दावा किया था साल 2000 तक कंप्यूटर चेस में भी इंसानों को मात दे सकेगा। Ray Kurzweil को साल 1999 में उनके काम के लिए टेक्नोलॉजी में नेशनल मेडल भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें..

Modern Family: आजादी के नाम पर अपनी जवानी को सिगरेट के घुंए का छल्ला बनाकर उड़ाने वाली लड़कियों/महिलाओं के ध्यानार्थ..

Cricket News: शतक जड़ते ही विराट चूमते हैं लॉकेट, अनुष्का हो जाती हैं खुश

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।