International: सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर खालिस्तानियों का हमला, अमेरिका ने दी धमकी

जॉन किर्बी

International: अमेरिका ने कुछ खालिस्तान समर्थक तत्वों द्वारा सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे पूरी तरह से अस्वीकार्य करार दिया और कहा, कि वह राजनयिक मिशनों और उनमें काम करने वाले राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रविवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर वहां तोड़फोड़ की थी। खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए अस्थायी सुरक्षा अवरोधकों को तोड़ दिया और वाणिज्य दूतावास परिसर के अंदर दो तथाकथित खालिस्तानी झंडे लगा दिए।

हालांकि, वाणिज्य दूतावास के दो कर्मियों ने जल्द ही उन झंडों को हटा दिया। इसके बाद, प्रदर्शनकारियों का एक समूह वाणिज्य दूतावास परिसर में घुस गया और दरवाजे तथा खिड़कियां भी तोड़ दीं। इस हमले में दूतावास को क्षति पहुंची है, जिस पर अमेरिका ने निंदा करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया हैं।

खालिस्तानी समर्थक को किया गिरफ्तार

भारत की आपत्ति पर लंदन मे एक खालिस्तान समर्थक को गिरफ्तार किया गया है। अमेरिका में हमले के बाद फाउंडेशन ऑफ इंडिया एंड इंडियन डायसपोरा स्टडीज ने कहा है, कि हम कानून व्यवस्था की विफलता से हैरान हैं। उपद्रवी सुरक्षा घेरे को तोड़ कर दूतावास परिसर के अंदर घुस गए और दो खालिस्तानी झंडे लगा दिए। हालांकि, बाद में इन झंडो को हटा दिया।

भारत ने जताया विरोध

International: भारत ने सैन फ्रांसिस्को की घटना पर अमेरिका के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज किया है। आगे कहा है, कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति को रोकने के लिए उचित उपाय करना चाहिए। सुलिवन ने सोमवार रात ट्वीट करते हुए कहा, कि हम सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में हिंसक कृत्यों की निंदा करते हैं, जिससे भारतीय अमेरिकियों और भारत के लोगों में रोष है। उन्होंने ये भी कहा, कि विदेश मंत्रालय आगे की कार्रवाई के संबंध में स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ संपर्क में है।

Written By– Swati Singh

 ये भी पढ़ें..

Chhatisgarh: राहुल गांधी मंदबुद्धि बच्चा बात न करो यही अच्छा, प्राची ने कहा-दूसरे धर्म में शादी का परिणाम श्रद्धा हत्याकांड

Moradabad News: गरीब घर की लड़की के सपने मेरी तरह न मरें, नहीं सुनी फरियाद सोती रही यूपी पुलिस

By खबर इंडिया स्टाफ