Israel-Hamas Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल को मिसाइल सिस्टम देने के लिए वर्ल्ड लीडर्स से की बात

Israel-Hamas Conflict: इजरायल-हमास युद्ध में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने खुलेआम इजरायल को अपना समर्थन दिया है। एक तरफ अमेरिका इजरायल को लगातार सैन्य सहायता मुहैया करा रहा है। वहीं दूसरी तरफ अपने जवानों को भी तैयार रहने का आदेश दे रहा है। अमेरिका ने इससे पहले अपने 2000 जवानों को तैयार रहने का आदेश दिया था। अब अमेरिका ने अपने और अधिक जवानों की तैनाती की तैयारी शुरू कर देने की बात की है।

Israel-Hamas Conflict: इस समय इजरायल हिजबुल्लाह और हमास का सामना कर रहा है। वहीं, ईरान भी लगातार इजरायल को धमकी दे रहा है, जिससे लग रहा है कि वो भी इस युद्ध में कभी भी छलांग लगा सकता है। ऐसे में पश्चिमी देश इजरायल को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं और अमेरिका लगातार हथियार, मिसाइल, गोला-बारूद जैसी चीजें भी इजरायल को भेज रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि युद्ध में तनाव अभी और बढ़ सकता है।

Israel-Hamas Conflict: अमेरिका ने कहा है कि वह मध्य पूर्व में ईरान और उसके प्रॉक्सी ताकतों के खिलाफ सैन्य तैनाती को बढ़ाने जा रहा है। अमेरिका ने मध्य पूर्व में यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड के अलावा दूसरा कैरियर स्ट्राइक ग्रुप, टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम (थॉड) और पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भी तैनात कर दिया है। अमेरिका ने ये सभी हथियार सीधे तौर पर इजरायल की रक्षा के लिए तैनात किया है। इजरायल मध्य पू्र्व के कई देशों से संकट का सामना कर रहा है। इसे अलावा इजरायल को हमास, इस्लामिक जेहाद, हिजबुल्लाह और हूती विद्रोहियों से खतरा है।

Israel-Hamas Conflict: इजरायल पर 7 अक्टूबर को जैसे ही हमास का हमला हुआ, अमेरिका ने तुरंत ही भूमध्य सागर में मौजूद अपने युद्धपोतों और एक एयरक्राफ्ट कैरियर को चौकन्ना कर दिया। अमेरिका के पास इस क्षेत्र में पहले से ही विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड तैनात था, जिसे इजरायल के नजदीक भेज दिया गया। इसके अलावा कुछ दूरी पर मौजूद दूसरे एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस ड्वाइट डी. आइजनहावर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को भी इजरायल के नजदीक जाने का आदेश दिया गया। अमेरिका वायु सेना ने इस क्षेत्र में एफ-15, एफ-16 और ए-10 लड़ाकू विमानों की स्क्वाड्रन भी तैनात कर दी है।

थॉड और पैट्रियट को किया तैनात

Israel-Hamas Conflict: लॉयड ऑस्टिन ने यह भी कहा कि मैंने अमेरिकी बलों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पूरे क्षेत्र में स्थानों पर टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (टीएचएएडी) बैटरी के साथ-साथ अतिरिक्त पैट्रियट बटालियन की तैनाती भी सक्रिय कर दी है। अंत में, मैंने विवेकपूर्ण आकस्मिक योजना के हिस्से के रूप में अतिरिक्त संख्या में अमेरिकी सेना के जवानों को तैनात किया है, ताकि उनकी तत्परता और आवश्यकतानुसार त्वरित प्रतिक्रिया देने की क्षमता बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र में हमारी फोर्सेज की स्थिति और आवश्यकताओं का आकलन करना जारी रखूंगा और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त क्षमताओं को तैनात करने पर विचार करूंगा।

इजरायल ने अमेरिका से मांगे ये हथियार

Israel-Hamas Conflict: इजरायल ने अमेरिका से एयर डिफेंस सिस्टम, सटीक निशाना लगाने में माहिर युद्ध सामग्री, तोपखाने और चिकित्सा आपूर्ति का अनुरोध किया है। अमेरिका की सैन्य सहायता की पहली खेप पहले ही आ चुकी है। बाइडन ने पहले ही कहा है कि हम आयरन डोम को फिर से तैनाती लायक बनाने और गोला-बारूद और इंटरसेप्टर सहित अतिरिक्त सैन्य सहायता बढ़ा रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि इजरायल के पास अपने शहरों और अपने नागरिकों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण संपत्तियों की कोई कमी न रहे।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

PAK VS AFG: पाकिस्तान और अफगानितान के बीच आज चेन्नई में होगा मुकाबला, किसकी होगी जीत पढ़िए पूरी रिपोर्ट
IND VS NZ: वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 साल बाद रचा इतिहास, लगातार 5वीं जीत में छाए शमी-विराट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।