Israel-Hamas War: लेबनान और सीरिया ने भी किया इजरायल पर हमला,पीएम नेतन्याहू ने फोन कर पीएम मोदी को दी जानकारी अमेरिका ने भेजा गोला बारूद

Israel-Hamas War: इजराइल-हमास जंग का आज पांचवां दिन है। रातभर में इजराइल ने गाजा में हमास के 200 ठिकानों पर हमले किए। इजरायल पर चरमपंथी समूह हमास के हमले और फिर इजरायल की गाजा पर जवाबी कार्रवाई में अब तक 2150 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। जवाबी कार्रवाई के तौर पर इजरायल गाजा पट्टी पर लगातार एयर स्ट्राइक कर रहा है।

Israel-Hamas War: साथ ही उसने गाजा में पूरी तरह से बिजली, पानी, खाने और इमरजेंसी सप्लाई को रोक दिया। इन सबके बीच एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि हमास इजरायल पर इतना बड़ा हमला कैसे कर पाया? अंतरराष्ट्रीय मामलों के कई जानकार इसे अब तक का सबसे बड़ा और अप्रत्याशित हमला बता रहे हैं। और इस हमले के बाद शुरू हुआ ये संघर्ष क्या इजरायल से बाहर भी बढ़ेगा?

लेबनान के बाद सीरिया से भी इजराइल पर हुए हमले

Israel-Hamas War: लेबनान के बाद इजराइल पर सीरिया ने भी हमला कर दिया है। इजराइली सेना ने दावा किया कि वह सीरिया की ओर से हो रही गोलीबारी और रॉकेट हमलों का जवाब तोपखाने और मोर्टार से दे रही है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी कहा है कि फिलिस्तीनी गुट ने सीरियाई क्षेत्र से इजराइल की तरफ रॉकेट हमले किए।दूसरी तरफ, लेबनान से भी इजराइल पर दोबारा हमला हुआ।

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, लेबनान से 15 रॉकेट दागे गए। ये रॉकेट इजराइल के पश्चिमी शहर गलील और दक्षिणी तटीय शहर अश्कलोन में गिरे।जवाबी कार्रवाई में इजराइली सेना ने लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के 3 ठिकानों पर हमला किया है। इससे पहले 8 अक्टूबर को लेबनान बॉर्डर से हिजबुल्लाह ने इजराइल पर गोलीबारी और बम दागे थे।

अमेरिका ने भेजा गोला बारूद

Israel-Hamas War: मंगलवार रात अमेरिका का पहला ट्रांसपोर्ट प्लेन गोला-बारूद के साथ इजराइल के नेवातिम एयरबेस पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार जंग को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा- यह युद्ध अमेरिकी विदेश नीति की विफलता है। अमेरिका फिलिस्तीनियों के हित को नजरअंदाज कर रहा है। ब्रेमर पॉलिटिकल रिस्क रिसर्च और कंसल्टेंसी फर्म ‘यूरेशिया ग्रुप’ के फाउंडर हैं।

उन्होंने बताया कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी पिछले कुछ समय से वेस्ट बैंक में विस्तार पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे। ब्रेमर के मुताबिक, “इजरायली डिफेंस फोर्सेज के कई बटालियन वेस्ट बैंक और उसके आसपास के इलाकों में भेजे गए थे। ताकि वहां इजरायली कब्जे की कोशिश को सुरक्षा सुनिश्चित हो। क्योंकि वहां भी इजरायल को फिलिस्तीन के विरोध और हिंसक प्रदर्शनों से निपटना पड़ रहा था। इसलिए गाजा और हमास पर उसका ध्यान बहुत कम था। यहां तक कि हमले के कुछ दिन पहले तक इजरायल को भरोसा था कि युद्ध की कोई योजना नहीं बन रही है। ये उनकी प्राथमिकता से हटा हुआ था।”

हमास की धमकी का इजरायल पर असर नहीं

Israel-Hamas War : इसी तरह एक वीडियो में 25 साल की लड़की को हमास के आतंकी जबरन बाइक पर बिठाकर गाजा ले जाते दिख रहे हैं। उसका ब्वॉयफ्रेंड भी अपने साथ है। इस तरह के वीडियो के जरिए हमास लगातार इजरायल पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। यहां तक अब धमकी दे रहा है कि यदि इजरायल उसकी धरती से अपनी सेना लेकर नहीं गया तो वो बंधकों को मारते हुए उनका लाइव टेलीकास्ट करेंगे।

हालांकि, इजरायल पर उनका दबाब दिख नहीं रहा है। वो लगातार अपने हमले जारी रखे हुए हैं। गाजा में बिजली, पानी, रसद, गैस सब बंद है। इजरायली बमबारी में बड़ी तादाद में लोग मारे गए हैं। एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि हमास के 1500 आतंकियों को मार गिराया गया है। यूएन के मुताबिक 1 लाख 87 हजार लोग गाजा पट्टी से पलायन कर चुके हैं और 1 लाख 37 हजार लोग 87 स्कूलों में शरण लिए हुए हैं।

इजरायल पर हुए हमास के हमले में सबसे अधिक मौतें तो एशियाई देशों के नागरिकों की हुई है। इसमें थाईलैंड के 12 नागरिक मारे गए हैं, 11 बंधक हैं
नेपाल के 10 नागरिक मारे गए हैं। इसके अलावा अर्जेंटीना के 7 नागरिकों की मौत हुई, 15 लापता हैं। यूक्रेन के 2 और कंबोडिया के 1 नागरिक की मौत हुई है. हमास के हमले में दुनिया के 2 दर्जन देशों के नागरिक चपेट में आए हैं।

हमास के खिलाफ ऐलान ए जंग के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रीय को संबोधित किया। सोमवार रात उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी का आभार जताया और साथ ही खुली चेतावनी आतंकी संगठन हमास को दी। उन्होंने कहा- इजरायल युद्ध के दौर से गुजर रहा है। हम ये वॉर नहीं चाहते थे। बेहद क्रूर तरीके से हम पर इसे थोपा गया। हालांकि, इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया, लेकिन इसे हम खत्म करेंगे।

राक्षस है हमास..

Israel-Hamas War: नेतन्याहू ने बताया कैसे हमास ने अपने बर्बर हमले में किसी को नहीं बख्शा। कैसे मासूम इजरायलियों के खिलाफ नरसंहार किया गया। उन्होंने कहा- इजरायलियों के घर में घुसे, सैकड़ों युवा जो उत्सव मना रहे थे उन्हें, महिलाओं, बच्चों और बूढ़ों को अगवा कर नरसंहार किया इनमें होलोकास्ट सर्वाइवर भी थे। हमास ने बच्चों को जलाया और उनकी हत्या कर दी…वो लोग राक्षस हैं।

नेतन्याहू ने मोदी को किया फोन

Israel-Hamas War: PM बेंजामिन नेतन्याहू ने 10 अक्टूबर की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था। उन्होंने मोदी को जंग के बारे में पूरी जानकारी दी। इसके बाद मोदी ने ट्वीट किया- भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ हैं। हम हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Amitabh Bachchan’s Birthday: अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन, बिग बी ने फैंस संग मनाया अपना जन्मदिन
Mukesh Ambani: अंबानी बने भारत के सबसे रईस अरबपति, अडानी को पछाड़कर बने नंबर 1

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।