Pakistan: बिलावल भुट्टो के बयान से भाजपाईयों में उबाल, चौराहे पर पुतला जलाकर लगाए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे

Mathura news

Pakistan: पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक व अमर्यादित बयान पर देशभर में विरोध हो रहा है। कहीं बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा हो रही है तो कहीं उसके पुलते जलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मथुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा करते हुए उसका प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

मथुरा जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्रजप्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. अल्तमुल निज़ाम एडवोकेट के नेतृत्व में व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र होरा की अध्यक्षता में भरतपुर गेट चौराहे पर पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। वहीं भाजपा नेता निजाम ने बिलावल भुट्टो द्वारा दिए गए बयान पर प्रहार करते हुए इस हरकत को नीचता की पराकाष्ठा बताया।

भाजपाईयों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

Pakistan: अल्तमुल निजाम ने आगे कहा कि बर्बाद मु ल्क नरकिस्तान को भारत व भारत के प्रधानमंत्री के विषय में बोलने से पहले एक बार खुद को आईने में देख लेना चाहिए। बारूद के ढेर पर बैठकर आतंकवाद को पनाह देकर दहशतगर्दी को कायम करके तालिबान के इशारों पर नाचने वाले अपनी भाषा शैली का ध्यान रखे। पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क है जो आतंकवाद की जननी है। पूरी दुनिया में दहशत फैलने वाला मुल्क आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिस अमर्यादित टिप्पणी के साथ बयानबाजी की है ये उनकी खिस्याहाट है।

प्रदर्शन के दौरान राजेन्द्र होरा ने कहा कि आज भारत देश पूरे विश्व में अपना लोहा मनवा रहा है, जिसे देखकर पाकिस्तान की खिस्याहत जगजाहिर है। इन्हीं हरकतों की वजह से आज ये देश विश्व पटल पर अपना महत्व खो चुका है। पाकिस्तान और उसके नेताओं को अपनी इन नीच हरकतों के लिए देश से माफी मांगनी होगी। वरना भविष्य में कहीं ऐसा न हो कि विश्व के नक्शे से ही कहीं गायब न हो जाए।

प्रदर्शन के दौरान पार्षद युद्धपाल माहौर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह, डॉ. नईम, आबिद, जाकिर कुरैशी, अल्फरहान निज़ाम, बिलाल अली, नईम कुरैशी, सेक्टर संयोजक रामजीलाल, इब्बू कुरैशी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

क्या है पूरा मामला…

Pakistan: आपको बता दें कि पाकिस्तान यूएनएससी में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा पाकिस्तान को लगाई गई तलाड़ से बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था कि ओसामा भले ही मारा गया हो लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है, जो अभी भारत के प्रधानमंत्री पद पर बैठा है। इस दौरान भुट्टो ने पीएम मोदी को आरएसएस का पीएम बताया और कहा कि आरएसएस हिटलर से प्रेरणा लेता है। इस बयान पर भारत में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए। इसी दौरान उत्तर प्रदेश बीजेपी के एक नेता ने एलान किया था कि जो बिलावल भुट्टो का सिर कलम करेगा उसे वो दो करोड़ रुपये का इनाम देंगे।

ये भी पढ़ें…

आत्मनिर्भर भारत: अपने पैरों पर खड़े होकर पहचान बना रहे युवाओं को ‘Yes Doctor’ की टीम ने दिया सम्मान

Corona Crisis: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर छाया कोरोना का साया, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- “नियमों का करो पालन,वरना…”

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'