Pakistan Blast: पेशावर में नवाज के दौरान मस्जिद में आत्मघाती हमला, 28 की मौत, 150 घायल

Pakistan Blast

Pakistan Blast: सोमवार 30 जनवरी को दोपहर में पेशावर में नवाज के दौरान पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में आत्मधाती हमला हुआ है। जिसमें 28 लोग मारे गए और 150 से ज्यादा लोगा घायल हो गए है। सुत्रों के हवाले से खबर है कि अस धमाके में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। धमाका इतना तेज था कि दूर तक इसी आवाज सुनाई दी। जानकार बता रहे है कि धमाका इतना भयानक था कि इससे भी ज्यादा       जान-माल का नुकसान हो सकता है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आतंमघाती हमलवार नमाज पढ़ने आया था और उसने नमाज के दौरान खुद को उड़ा दिया। धमाका इतना तेज था कि मस्जिद की छत तक उड़ गई।

Pakistan Blast: मस्जिद में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया

जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस विस्फोट में  28 लोगों की जान चली गई है। इसमें 2 पुलिसवाले की भी मौत हो गई है। 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।  कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है। धमाके के बाद इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। फिलहाल पाकिस्तान आर्मी ने इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया है। मस्जिद के पास आर्मी यूनिट का दफ्तर भी है।

माना ये भी जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर का निशाना सुरक्षाकर्मी ही थे। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने धमाके की जिम्मदारी नहीं ली है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक विस्फोट इतना तीव्र था कि आवाज 2km दूर तक सुनाई दी। विस्फोट के बाद पूरा आसमान धूल और धूएं का गुबार छा गया। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर  मस्जिद में नमाज़ के दौरान सबसे आगे की लाइन में मौजूद था और फिर खुद को उड़ा लिया। अभी तक इस धमाके को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें…

Vrindavan News: कॉरिडोर से कुंज गलियों पर मढ़राया संकट, विरोध में बिहारी जी के सेवायत
BBC Documentary Row: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता की बैन के खिलाफ की गई अपील को किया स्वीकार, सुनवाई के लिए दी 6 फरवरी की तारीख

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।