Pakistan News: आतंकी संगठन TTP की पाकिस्तान को धमकी, कहा-“कर लेंगे पूरे देश पर कब्जा”

Pakistan News

Pakistan News: पाकिस्तान और आतंक एक ही सिक्के के दो पहलू है। पाकिस्तान को एक राष्ट्र के रूप में कम जबकि, आतंक को बढ़ावा देने वाले राष्ट्र के रूप में ज्यादा जानते है। पहले तो केवल भारत ही कहता था कि पाकिस्तान आतंक को पालता-पोसता है। उस समय किसी ने भी इस बात को ज्यादा तवज्जों नहीं दी थी।

लेकिन जब 2011 में अमेरिका पर आतंकी हमला हुआ, फ्रांस को भी आतंकी हमला झलेना पड़ा और तो और ब्रिटेन, रूस जैसे विकसित देशों ने भी आतंकियों की नापाक हरकत को झेला तब कहीं जाकर उनहें लगा कि भारत पाकिस्तान को लेकर जो भी कहता था वो सहीं कहता था। अब तो पाकिस्तान का पाला हुआ सांप उसको ही डसने लगा है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान अब उसको ही आंखे दिखाने लगा है।

Pakistan News: पहले जहां पाकिस्तान इन आतंकवादियों को भारत के खिलाफ तैयार करता था और इनसे हमले करवाता था और अब वही आतंकवादी संगठन TTP पाकिस्तान के लिए खतरा बनता जा रहा है। वो पाक में कई आतंकी घटना को अंजाम दे चुका है। अभी हाल ही में कल 30 जनवरी को ही पेशावर में नवाज के दौरान आत्मघाती हमलावर नें एक मस्जिद को उड़ा दिया। इस विस्फोट में 28 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Pakistan News: ऑडियो के जरिए टीटीपी ने किया दावा

तहरीकतालिबान (टीटीपी) ने  हाल ही में एक ऑडियो जारी किया है। उसमें तहरीकतालिबान के प्रमुख नेता शेख अब्दुल्लाह अखूंजादा अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान और तुर्की पर भी जल्द कब्जा करने और इन जगहों पर तालिबानी शासन कायम करने की बात कह रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अब्दुल्लाह अखूंजादा कह रहे हैं कि पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है, लेकिन यहां संविधान ब्रिटिश लॉ के अनुसार है और वह इस पर कब्जा जमाकर यहां शरिया कानून लागू करना चाहते हैं।

क्या है यह तहरीकतालिबान

Pakistan News: तहरीकतालिबान (TTP) पाकिस्तान में अपनी ही सरकार के खिलाफ लड़ने वाला सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अफगानिस्तानपाकिस्तान सीमा पर टीटीपी के कई हजार लड़ाकें मौजूद हैं, जो पाकिस्तान की सरकार के खिलाफयुद्धछेड़े हुए हैं। फरवरी 2020 में जब अफगान तालिबान और अमेरिकी सरकार की तरफ से शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से ही TTP फिर से इस क्षेत्र में एक्टिव हो गया। 

इससे पहले तहरीकतालीबान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को मारने की धमकी तक दे चुका है। उसने तो अपनी अलग कैबिनेट की घोषणा तक कर दी है।तहरीकताल‍िबान (TTP) का दावा थी कि दुनिया जानती है कि टीटीपी का जिहादी क्षेत्र केवल पाकिस्तान है और हमारा टारगेट देश पर कब्जा करने वाली सुरक्षा एजेंसियां हैं। 

TTP ने आगे कहा था कि इसने लंबे समय से किसी भी राजनीतिक दल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। टीटीपी ने आगे कहा कि बिलावल भुट्टो की मां के अमेरिका के साथ बहुत अच्छे संबंध थे। उन्होंने टीटीपी के खिलाफ खुले तौर पर युद्ध की घोषणा की थी। उन्‍होंने यह तक कहा है कि  बिलावल साहब अभी युवा हैं, लेकिन इस बेचारे ने अभी तक युद्ध की स्थिति नहीं देखी है.

ये भी पढ़ें…

Asharam Life Imprisonment: गांधीनगर सत्र न्यायालय ने आशाराम को सुनाई आजीवन कारावास की सजा,पीड़िता को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने का भी आदेश
Bageshwar Dham Sarkar: रामचरितमानस की प्रतिया जलाने पर भड़के बागेश्वर धाम सरकार,कहा- “रामचरितमानस का अपमान करने वालों को छोड़ देना चाहिए भारत”

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।