Pakistan: यूनिवसिर्टी के पेपर में आये बहन-भाई के शारीरिक संबंध से जुड़े सवाल ने मचाया बवाल

परीक्षा कॉपी का प्रतीकात्मक चित्र

Pakistan: पाकिस्तान की एक यूनिवसिर्टी के पेपर में आये आपत्तिजनक सवाल ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। विवाद को बढ़ते देख यूनिवर्सिटी ने एक्शन तो लिया लेकिन विकृत मानसिकता वाले शिक्षकों ने पाकिस्तान की शिक्षा नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने बेहद शर्मनाक बताया है।

गुस्साई पाकिस्तानी एक्ट्रेस..

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर मिशी खान इस सवाल पर इतनी खफा हुईं कि उन्होंने ट्विटर पर कहा, कि आपको शर्म आनी चाहिए, यूनिवर्सिटी को सील कर देना चाहिए और विकृत मानसिकता वाले शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। जिसने भी यह सवाल पूछा है, उसे सलाखों के पीछे होना चाहिए। यह गंदा सवाल पूछने की आपकी हिम्मत कैसे हुई?

Pakistan: आपको बता दें, कि केवल मिशी खान ही नहीं इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से जुड़े शहरयार बुखारी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, कि पाकिस्तान की टॉप यूनिवर्सिटी पाकिस्तान के युवाओं और हमारी संस्कृति और धार्मिक मूल्यों को नष्ट करने के मिशन पर है।

दरअसल, बैचलर ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (बीईई) के स्टूडेंट से ‘जूली और मार्क परिदृश्य’ नामक एक पैरा को पढ़ने के बाद उस पर एक निबंध लिखने के लिए कहा गया। जूली और मार्क भाई और बहन हैं। वे कॉलेज से गर्मी की छुट्टियों में फ्रांस में एक साथ यात्रा कर रहे हैं। एक रात वे समुद्र तट के पास एक केबिन में अकेले रुके।

Pakistan: उन्होंने फैसला किया कि अगर वे प्यार करने की कोशिश करेंगे तो यह दिलचस्प और मजेदार होगा। कम से कम, यह उनके लिए नया अनुभव होगा। प्रश्न के लिए निबंध में इस तरह से बताया गया जो कि बेहद आपत्तिजनक था। इसके बाद के सवालों में, छात्रों से पूरे परिदृश्य के बारे में उनके विचार पूछे गए। यह भी पूछा गया कि क्या जूली और मार्क का ‘प्यार करना’ ठीक था।

यूनिवसिर्टी ने की कार्यवाही..

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, प्रश्न पत्र तैयार करने वाले शिक्षक को जांच के बाद विश्वविद्यालय से सस्पेंड कर उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक तौर पर कहा, कि प्रश्न पत्र का कंटेंट बेहद आपत्तिजनक और इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान के सिलेबस नियमों के खिलाफ है।

Pakistan: आपको ये भी बता दें, कि कुछ दिन पहले की ही बात है पाकिस्तान के सेंट्रल सिविल सर्विस एग्जाम में भी एक अनोखा सवाल पूछा गया था। उस एग्जाम पेपर में एस्पिरेंट्स से ‘बॉयज विल बी बॉयज’ यानी लड़के तो लड़के होते हैं, विषय पर लेख लिखने को कहा गया था। इस सवाल ने लोगों को ‘मेन विल बी मेल’ वाले ऐड की याद दिला दी थी। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तमाम मीम बनाए गए। कहा गया कि इतने महत्वपूर्ण एग्जाम का पेपर एक ऐड देखकर बना दिया गया।

ये भी पढ़ें..

International News: कौन है बूढ़ा, जिद्दी, खतरनाक आदमी जो मोदी सरकार को बदलना चाहत है, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Punjab News: खालिस्तानी समर्थक की अमित शाह को धमकी, जो हश्र इंदिरा गांधी का हुआ वही अमित शाह का भी होगा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।