Pakistan: गैर मर्दों के संपर्क में आने के डर सेे महिलाओं को लेकर राहत शिविर में नहीं जा रहे गांव के लोग

बाढ़ में फंसे लोग

Pakistan: एशिया का देश पाकिस्तान इन दिनों बाढ़ के संकट से जूझ रहा है। बाढ़ की चपेट में आये कुछ गांव के लोगों का अब राशन भी खत्म होने को है। बाढ़ में फंसे लोगों को अब डर सताने लगा है। गांव छोड़कर नहीं गये तो बाढ़ के पानी और भूख से जान गंवा बैठेंगे और राहत शिविर में गये तो उनकी महिलाओं को गैर मर्दों के संपर्क में आने का डर है। गांव से शहर को जोड़ने वाली सड़क पर 10 फीट पानी भरा है। 

बाढ़ के आगे लगा दी जान और सम्मान की बाजी

पाकिस्तान के प्रांत पंजाब के गांव ‘बस्ती अहमद दीन’ में लोगों के पास अब खाने को ज्यादा राशन नहीं बचा है, कई तरह की बीमारियां भी फैली हैं। तमाम किल्लतों के बावजूद भी इस गांव के लोगों ने गांव छोड़ने से इंकार इसलिए कर दिया है, कि राहत शिविर पहुंचे तो हमारी महिलाऐं गैर मर्दों के संपर्क में आ जायेंगी।

लगभग आधा पाकिस्तान इन दिनों बाढ़ में डूबा है। देश की एक तिहाई आबादी इस भीषण बाढ़ से प्रभावित हुई है। यहां कई दशकों बाद बाढ़ का ऐसा विकराल रूप देखा गया है। लेकिन इन मुश्किल परिस्थितियों में भी पाकिस्तानी मर्दों की ‘शान’ कम नहीं हो रही है। बाढ़ में पूरी तरह से डूबे एक गांव के मर्दों ने राहत शिविर मे जाने से इंकार कर दिया। केवल इसलिए क्योंकि राहत शिविरों में महिलाएं के गैर-मर्दों के संपर्क में आने का खतरा था।

Pakistan: राहत एवं बचाव दल के जानकारों का कहना है कि ‘बस्ती अहमद दीन’ के इलाके में आन वाले समय में बाढ़ का पानी और बढ़ सकता है। ऐसे में यहां रहना मौत को न्योता देने जैसा है। खास कर महिलाओं और बच्चों के लिए; क्योंकि स्थिति ज्यादा खराब होने पर उसके पास बच निकलने के कम साधन उपलब्ध होते हैं।

ये भी पढ़ें..

Aligarh: लखनऊ में ग्राम पंचायत भरतपुर ने प्रजेंटेशन से सीएम योगी को दिखाई गांव के विकास की राह, खूब लूटी वाहवाही

Aligarh: 7 वर्षीय दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी तालिब गिरफ्तार, पीड़िता की हालत नाजुक, हिंदूवादियों के आक्रोश से इलाके में तनाव

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।