SriLanka Crisis Live: हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति राजपक्षे के महल को घेरते हुए की इस्तीफे की माँग

Srilanka Crisi Live

SriLanka Crisis Live: श्रीलंका में हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के महल पर धावा बोल दिया और उनके प्रशासनिक कार्यालयों पर कब्जा कर लिया। 1948 में आजादी के बाद से देश अपने सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है और लोग चाहते हैं कि राष्ट्रपति इस्तीफा दें।

श्रीलंका कर रहा आर्थिक संकट का सामना

SriLanka Crisis Live: बता दें कि श्रीलंका लंबे समय से आर्थिक संकट से गुजर रहा हैं। कई महीनों से प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति राजपश्रे का विरोध कर रहे हैं और आखिरकार आज शनिवार 9 जुलाई को प्रदर्शनकारियों के सब्र का बाँध टूट गया।

SriLanka Crisis Live: प्रदर्शनकारियों ने उनके इस्तीफे की मांग को लेकर कोलंबो तक मार्च करते हुए राष्ट्रपति राजपक्षे के महल को घेर लिया। प्रदर्शनकारियों ने उनके इस्तीफे  की माँग कर डाली। कुछ महीनों से श्रीलंका में महंगाई चरम पर हैं।

श्रीलंका जीवन रक्षक दवाईयों के साथ-साथ आटा,दाल, चावल, चीनी, सब्जियों, फल के साथ घी और तेल की कमी से जूझ रहा है और अगर बात करे इनकी कीमतों की तो वो आसमान  छू रही है।

गौरतलब है कि देश पेट्रोल, डीजल, गैस की गंभीर समस्या से भी दो चार हो रहा हैं। सरकार ने गैरआवश्यक वाहनों के लिए ईंधन की बिक्री को निलंबित कर दिया है। किल्लत, बिजली कटौती, सरपट दौड़ती महंगाई,श्रीलंका हर दिन थोड़ा और संकट में डूब रहा है।

SriLanka Crisis Live:श्रीलंका में हैं ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम हो सकता है दौरा रद्द

बता दें कि अभी आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम श्रीलंका के आधिकारिक दौरे पर आयी हुई है और अभी श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति राजपक्षे के महल को घेरने के साथ ही गॅाल स्टेडियम मे भी घुस आए, जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा का संकट उत्पन्न हो गया।

क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही ICC, ऑस्ट्रलिया का क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया की सरकार भी अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आयी और हो सकता है कि टेस्ट मैच को तत्काल प्रभाव से रद्द भी कर दिया जाए।

 प्रदर्शनकारियों के उग्र प्रदर्शन के कारण श्रीलंका के बिगड़ते हालात को देखते हुए, प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है और साथ ही श्रीलंका में पल-पल के बदलते हालात पर विक्रमसिंघे पैनी नजर रख रहे हैं।

Jammu Kashmir: अमरनाथ में बादल फटने की घटना में 16 लोगों की मृत्यु, 40 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

Sankalp Rally: जिहादियों के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने जंतर मंतर पर निकाली संकल्प रैली, गूंजा नारा-“संविधान से चलेगा देश, जिहाद से नहीं”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।