SriLanka Crisis Live Update: आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश छोड़ा, श्रीलंका में इमरजेंसी लागू

Srilanka Crisis Live Update

SriLanka Crisis Live Update: आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश छोड़ा दिया फिर भी जनता का आक्रोश रूकने का नाम ही नहीं ले रहा और अब खबर ये आ रही है कि श्रीलंका में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों से लेकर राष्ट्रपति के महल तक अपना कब्जा कर लिया है। श्रीलंका मे जगह-जगह उग्र प्रदर्शन हो रहे है लोगों ने नेशनल चैनल पर भी कब्जा कर लिया है और अब राष्ट्रीय चैनल का प्रसारण रोक दिया गया है। बता दें कि कोलंबो में प्रधानमंत्री आवास के पास सैन्य बलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।

आप को बता दें कि वैसे तो राष्ट्रपति गोटबाया को संविधान में गिरफ्तारी से छूट मिली हुई हो लिकन शायद उनको ये डर सता रहा था कि उनको कभी भी हिरासत में लिया जा सकता हैं। बस, इसी हिरासत से बचने के लिए राष्ट्रपति गोटबाया ने बुधवार तड़के आनन-फानन में  देश छोड़ कर भाग गए है।

खबर ये आ रही है कि इमिग्रेशन सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और दो अंगरक्षक श्रीलंका वायुसेना के हवाईजहाज एंटोनोव-32 से मालदीव पहुँच गए है और अधिकारियों ने ये भी बताया की सुरक्षा दृष्टि से उनको किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

हालांकि श्रीलंका के लोगों के उग्र विरोध के कारण गोटबाया राजपक्षे ने इस्तीफा देने की बात मान ली और अपना इस्तीफा देने के लिए वो राजी हो गए थे। लेकिन रायटर्स के मुताबिक अभी तक उनका इस्तीफा अभी तक स्पीकर को नहीं मिला है। इस्तीफा मिलने के बाद 20 जुलाई को संसद में चुनाव होगा और उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि श्रीलंका की विपक्षी पार्टी के नेता साजिथ प्रेमदासा को देश का अगला राष्ट्रपति चुना जा सकता हैं।

SriLanka Crisis Live Update: बता दें कि श्रीलंका लंबे समय से आर्थिक संकट से गुजर रहा हैं। कई महीनों से प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति राजपश्रे का विरोध कर रहे हैं और आखिरकार आज शनिवार 9 जुलाई को प्रदर्शनकारियों के सब्र का बाँध टूट गया।श्रीलंका में हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के महल पर धावा बोलते हुए उनके प्रशासनिक कार्यालयों पर कब्जा कर लिया।

SriLanka Crisis Live Update:प्रदर्शनकारियों ने उनके इस्तीफे की मांग को लेकर कोलंबो तक मार्च करते हुए राष्ट्रपति राजपक्षे के महल को घेर लिया। प्रदर्शनकारियों ने उनके इस्तीफे  की माँग कर डाली। कुछ महीनों से श्रीलंका में महंगाई चरम पर हैं।

श्रीलंका जीवन रक्षक दवाईयों के साथ-साथ आटा,दाल, चावल, चीनी, सब्जियों, फल के साथ घी और तेल की कमी से जूझ रहा है और अगर बात करे इनकी कीमतों की तो वो आसमान  छू रही है।

गौरतलब है कि देश पेट्रोल, डीजल, गैस की गंभीर समस्या से भी दो चार हो रहा हैं। सरकार ने गैरआवश्यक वाहनों के लिए ईंधन की बिक्री को निलंबित कर दिया है। किल्लतबिजली कटौतीसरपट दौड़ती महंगाई,श्रीलंका हर दिन थोड़ा और संकट में डूब रहा है और अब तो एंबुलेंस के लिए भी डीजल नहीं बचा है।

ये भी पढ़े…

Pakistan: बकरे की कुर्बानी देने के जुर्म में तीन मुसलमानों को किया गिरफ्तार,शिकायतकर्ताओं ने धार्मिक भावना को आहत करने का लगाया आरोप
Bihar: डीएम को कुर्ता-पायजामा पहनना नहीं आया रास, हेडमास्टर की तनख्वाह रोकने व बर्खास्त करने के दिये आदेश
मध्य प्रदेश: मगरमच्छ ने बच्चे को निगला तो ग्रामीणों ने बचाने के लिए मुँह में दे दिया बांस
Population Control: जनसंख्या नियंत्रण पर बोले शफीकुर्रहमान- “औलाद पैदा करने का ताल्लुक जाति से नहीं, अल्लाह से है”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।