Ukraine Russia War: यूक्रेन-रूस महायुद्ध के दौरान यूक्रेनी सैनिकों का नाटू- नाटू गाने पर डांस हुआ वायरल

Ukraine Russia War: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR का नाटू-नाटू गाना अभी तक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब यह गाना यूक्रेन की वजह से चर्चा में आ गया है। दरअसल यूक्रेन में सैनिकों का नाटू-नाटू गाने पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सैनिक इस गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।

रूस के विरोध में किया ये डांस

वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि ये सैनिक इस गाने पर क्यों नाच रहे हैं। जबकि यूक्रेन में युद्ध के चलते हालात अच्छे नहीं हैं।

RRR Film का नाटू-नाटू गाना एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। सुपरहिट फिल्म का ये सुपरहिट गाना अब यूक्रेन के सैनिकों के डांस के कारण सुर्खियों में है। ऑस्कर में गाने के चलते विनर रही RRR के इस सॉन्ग की शूटिंग यूक्रेन में की गई थी। सॉन्ग को यूक्रेन के प्रेसिडेंट के अधिकारिक निवास मरिंस्की पैलेस में फिल्माया गया था। उस वक्त तक यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू नहीं हुआ था। अब इस सॉन्ग पर यूक्रेन के सैनिक डांस करते नजर आ रहे हैं।  जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यूक्रेनी सैनिकों ने नाटू-नाटू गाने पर किया डांस

वीडियो को Jane Fedotova ने ट्विटर पर शेयर किया है। यह 2 मिनट का वीडियो है। दरअसल माइकोलेव में सैनिकों ने पूरे गाने को ही रीक्रिएट किया है जो कि राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया था। वीडियो में सैनिक रूस के आक्रमण के खिलाफ नाचते नजर आ रहे हैं यह ठीक वैसा ही है जैसा फिल्म में दोनों एक्टर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ परफॉर्म कर रहे हैं। ‘RRR’ की ऑफिशियल टीम ने भी इस गाने की वायरल क्लिप को री-ट्वीट किया है।

नाटू नाटू वायरल वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देखा है। इसे 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वीडियो पर जमकर कमेंट्स किए जा रहे हैं, जिसमें पता चलता है कि गाने के इस रीक्रिएटिड वर्जन को कितना पसंद किया जा रहा है। RRR के इस मशहूर गाने ने 95वें अकादमी अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अपने नाम किया था। इस गाने को एमएम कीरावणी ने बनाया है। इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं और इसे आवाज राहुल और काल भैरव ने दी है। बताया जाता है कि इसकी शूटिंग 20 दिन में पूरी हुई थी। मार्च 2022 में रिलीज के बाद से ही यह गाना काफी पॉपुलर हो गया था।

TWITTER पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा,”रूस और यूक्रेन के बीच वार चल रहा है, पहले कोई गंभीर हल निकालो यार बाद में हम सब मिलकर डांस करेंगे। सोशल मीडिया की ये सारी बातें बेकार हैं।” @airsachin यूजर ने लिखा, “दोनों देशों को टेबल पर बैठकर शांति से बातचीत फिर से शुरू करनी चाहिए। युद्ध में कुछ भी नहीं है मासूमों की जान जा रही है दोनों देश अच्छे हैं।”

एक यूजर ने लिखा, “भारत के लोग बस शांति चाहते हैं और दोनों को सपोर्ट करते हैं। आज के समय में युद्ध नहीं  होना चाहिए वरना विनाश हो जाएगा।” @Ajitraman27 यूजर ने लिखा कि ये वाकई बहुत अच्छा प्रयास है। लेकिन आपने लोगों में उतनी उर्जा नहीं दिखी बहरहाल ऑल द बेस्ट। @GopalMa18183368 यूजर ने लिखा कि मुझे यह विश्वास अच्छा लगा सर उठाकर जीने का जज्बा प्रेरणादायक है। आप लोगों को मेरी शुभकामनाएं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

UP News: पीएम मोदी के ट्रिपल इंजन वाली सरकार वाले बयान पर सपा अध्यक्ष का तंज,कहा-“ट्रिपल इंजन की सरकार फेल, आपस में भिड़ी तीन ट्रेन”
India: कैसे पटरी से उतरी बोगियां, कवच सिस्टम ने क्यों नहीं किया काम, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By खबर इंडिया स्टाफ