Adani Networth: गौतम अडानी की जोरदार वापसी, 100 अरब क्लब में फिर हुए शामिल; बने दुनिया के सबसे 12वें अमीर व्यक्ति

Adani Networth: भारत के अरबपति गौतम अडानी के लिए वर्ष 2024 कई खुशियां लेकर आया है। पहले तो इस साल अडानी ग्रुप के ऊपर से हिडनबर्ग का साया हटा। और अब गौतम अडानी की दौलत में भी बेशुमार बढ़ोतरी हो रही है।

Adani Networth: आपको बता दें कि गौतम अडानी की नेटवर्थ अब 100 अरब डालर हो गई है। इसके साथ ही गौतम अदानी 100 अरब डॉलर नेट वर्थ वाली अरबपतियों की सूची में एक बार फिर से शामिल हो गए हैं। गौतम अडानी की संपत्ति में उछाल आया है जिसके बाद उनकी नेटवर्क 101 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। गौतम अडानी की नेटवर्क में आए उछाल के बाद वह अमीरों की सूची उन्हें फायदा हुआ है और वो दो पायदान ऊपर चढ़ गए हैं।

क्या है अंबानी, अदाणी की मौजूदा नेटवर्थ?

Adani Networth: ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 12वें नंबर के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति इस समय 102 अरब डॉलर है। उनकी नेटवर्थ में सालाना आधार पर 5.47 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

Adani Networth: गौतम अदाणी की बात की जाए तो उनकी नेटवर्थ में 64 करोड़ डॉलर की गिरावट आ गई औऱ अब उनकी कुल संपत्ति पहले के मुकाबले कम होकर 96.2 अरब डॉलर हो गई। हालांकि सालाना आधार पर उनकी संपत्ति में 11.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

अडानी बने दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति

Adani Networth: गौतम अडानी की संपत्ति में एक ही दिन में 2.73 अरब डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। यह राशि 22,600 करोड रुपए से अधिक है। गौतम अडानी की संपत्ति में हुई यह बढ़ोतरी के साथ ही उनकी नेटवर्क 101 अरब डालर पर पहुंच गई है। इस संपत्ति के बाद अब वह दुनिया के टॉप अरबपतियों की सूची में दो पायदान ऊपर चढ़ गए हैं। अब वह दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति है।

दुनिया के टॉप-10 अरबपति

Adani Networth: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की बात करें, तो लिस्ट में 205 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ एलन मस्क नंबर-1 की कुर्सी पर बैठे हुए है। दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के जेफ बेजोस हैं। जिनकी नेटवर्थ 196 अरब डॉलर है। वहीं फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट 186 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं।

चौथे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग (169 अरब डॉलर) के साथ मौजूद है, वहीं,बिल गेट्स पांचवे नंबर पर (146 अरब डॉलर), और छठे नंबर पर स्टीव बाल्मर (143 अरब डॉलर) के साथ है। और वॉरेन बफे (132 अरब डॉलर) के साथ सातवें सबसे अमीर हैं। वहीं आठवें नंबर पर 131 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज, जबकि नौंवे और दसवें पायदान पर क्रमश: लैरी ऐलिसन (131 अरब डॉलर) और सर्ग्रेई ब्रिन (125 अरब डॉलर) के साथ काबिज हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Lok Sabha Election 2024: चेहरे पर मुस्कान के साथ पीएम मोदी,शाह और नड्डा से कुछ यूं मिले नीतीश, बोले दो बार इधर-उधर हो गए लेकिन अब यहीं रहेंगे
Aus Vs Pak: अंडर 19 वर्ल्ड में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।