Agnipath: वायुसेना में आज से भर्ती प्रक्रिया शुरू, अग्निवीर बनने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Indian Air Force

Agnipath: देश में राजनीति के साथ आगजनी का कारण बनी केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना की भर्ती प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। वायुसेना की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के बाद 24 जून यानि आज से ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की प्रक्रिया 5 जुलाई 2022 तक चलेगी। अब जो उम्मीदवार वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वह agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Agnipath: अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन अनिवार्य है। उम्‍मीदवार अपनी बेसिक डिटेल्‍स के साथ रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे जिसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म जमा करने के लिए 250/- रुपये का आवेदन शुल्‍क भी जमा करना होगा। आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।अग्निवीरों को वायुसेना में 1950 वायु सेना के तहत चार साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा।

वायुसेना में अग्निपथ के तहत आवेदन करने के लिए योग्यता की बात करें तो 12वीं या समकक्ष परीक्षा में मैथ्‍स, फीजिक्‍स और अंग्रेजी में न्‍यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्‍मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए।

कुछ इस प्रकार होगा सिलेक्शन प्रोसेस

चयन प्रक्रिया में चरण 1 और चरण 2 परीक्षा शामिल होगी। चरण 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार चरण 2 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम को पीएफटी और उसके बाद मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा।

कुछ इस तरह होगा सैलरी पैकेज

उम्‍मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जाएगी। प्रत्‍येक वर्ष सैलरी और भत्‍ते इस प्रकार मिलेंगे…

– पहले साल 30,000/- वेतन और भत्ते, दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते, तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्‍ते, चौथे साल 40,000/- वेतन और भत्‍ते दिए जाएंगे।
वेतन का 30 प्रतिशत हिस्‍सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा। 4 वर्षों में अग्निवीर कुल 10.4 लाख की निधि जमा करेंगे जो ब्‍याज लगाकर 11.71 लाख हो जाएगी।

Agnipath: आपको बता दें कि रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। चौथी साल तक बढ़कर ये 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा। चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी। इस पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा।

ये भी पढ़े…

Aligarh: अग्निपथ के विरोध की आढ़ में आगजनी करने वालों को होगी 10 साल की सजा!

Agnipath Yojna Row: NSA डोभाल बोले-‘अग्निवीर’ है आर्मी की प्राथमिकता, वहीं भूपेश बघेल ने कहा-‘अग्निपथ’ नहीं है देश हित में…

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'