Agnipath: 6.9 लाख के सलाना पैकेज के साथ सेना में युवाओं को 4 साल की सेवा देने का मिल गया मौका

Army

Agnipath: दिलों में देश सेवा करने का जुनून पाले युवाओं को हो गया सपना पूरा, अग्निपथ भर्ती योजना(Agnipath recruitment scheme) के तहत अब देश के युवाओं को देश सेवा के लिए 4 वर्ष का मौका मिलेगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।

तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने रखा था प्रस्ताव

देश की सेवा की भावना रखने वाले युवाओं को मौका मिलेगा। सेना में शॉर्ट और लॉन्ग टर्म नौकरी का मौका मिलेगा। तीनों सेनाओं में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी। आपको बता दें कि हाल ही में तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अग्निपथ भर्ती योजना का प्रस्ताव रखा था। इसके अलावा सेना में 25 फीसदी जवान बने रह पाएंगे जो निपुण और सक्षम होंगे। हालांकि, ये भी तभी संभव रहेगा अगर उस समय सेना में भर्तियां निकलीं हों। इस प्रोजेक्ट की वजह सेना को करोड़ों रुपये की बचत भी हो सकती है। एक तरफ पेंशन कम लोगों को देनी पड़ेगी तो वहीं दूसरी तरफ वेतन में भी बचत हो जाएगी।

अग्निपथ योजना का विवरण

  • युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा।
  • इस दौरान अग्निवीरों को आकर्षण वेतन मिलेगा।
  • सेना की चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए और भी ऑफर दिए जायेंगे।
  • चार साल की नौकरी के बादसेवा निधि पैकेज मिलेगा।
  • इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले ज्यादातर जवानों को चार साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा। हालांकि, कुछ जवान अपनी नौकरी को जारी रख सकेंगे।
  • 5 साल से 21 साल के युवाओं को मौका मिलेगा।
  • ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक होगी।
  • 10/12वीं के छात्र के छात्र कर सकेंगे आवेदन।
  • 90 दिन अग्निवीरों की पहली भर्ती होगी।
  • अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि को सेवा निधि सहित1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी। इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा।
  • वहीं, अगर कोई अग्निवीर डिसेबिलहो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी। इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा।
  • पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्तियां होंगी, जो लोग इन भर्ती परीक्षा में चयनित होंगे। उन्हें चार साल के लिए नौकरी मिलेगी।

Agnipath: आपको बता दें कि रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। चौथी साल तक बढ़कर ये 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा। चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी। इस पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा।

ये भी पढ़ें..

Agniveer: युवाओं को सेना में 4 साल तक सेवा देने का मिलेगा मौका, अगले हफ्ते लग सकती है मुहर

Rahul Gandhi Live: राहुल गाँधी बहन प्रियंका के साथ पहुँचे ED दफ्तर आज भी राहुल से हो रही है पूछताछ, सुरजेवाला और चिदंबरम प्रदर्शन के दौरान हुए गिरफ्तार

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।