Aligarh: सांसद सतीश गौतम ने सीएम योगी से की मुलाकात, अलीगढ़ आने का दिया न्योता

Aligarh: लोकसभा से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सासंद ने सतीश गौतम ने क्षेत्र की समस्याओं से सीएम को अवगत कराया साथ ही क्षेत्र में विकास की नई परियोजनाओं को योजनाओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान सासंद ने सीएम योगी को अलीगढ़ आने का न्योता दिया, जिस पर उन्होंने जल्द ही अलीगढ़ आने की बात कही है।

अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर गोपाल सिंह, शल्यराज सिंह, हरेन्द्र सिंह उर्फ कालू, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा मुकेश लोधी, अमन गुप्ता जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, भोला भारती, बाबा ठाकुर, जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य टप्पल कृष्णपाल सिंह उर्फ लाला प्रधान आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लखनऊ में लगी बाबू जी कल्याण सिंह की प्रतिमा

दरअसल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल बाबू जी कल्याण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलीगढ़ से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे थे। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में उनकी नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया था। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि अलीगढ़ की धरती से आने वाले बाबू जी कल्याण सिंह जी के निधन के बाद योगी सरकार ने न सिर्फ लखनऊ के अस्पताल का नाम उनके नाम पर रखा है बल्कि अस्पताल परिसर में उनकी प्रतिमा भी लगाई गई है, जिसका स्वयं सीएम साहब ने उनकी पहली पुण्यतिथि पर अनावरण किया है। इसके बाद सीएम साहब ने अलीगढ़ के कार्यकर्ताओं ने विशेष मुलाकात की। हमने उन्हें अलीगढ़ आने का न्यौता दिया है। इस पर उन्होंने हमें जल्द ही अलीगढ़ आने का भरोसा दिया है- सतीश गौतम, सांसद(अलीगढ़)

ये भी पढ़ें…

Bihar: “ED, CBI की नहीं भाजपा की रेड, हम बिहारी है टिकाऊ है, बिकाऊ नहीं”- मनोज झा

Hyderabad: पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाल भाजपा विधायक गिरफ्तार, लगे सिर तन से जुदा के नारे

 

 

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'