ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स कॉम्पलेक्स चैंपियनशिप:सीएम योगी का ऐलान, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 500 से अधिक खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी

सीएम योगी आदित्यनाथ

ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स कॉम्पलेक्स चैंपियनशिप: लखनऊ में ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स कॉम्पलेक्स चैंपियनशिप 2022-23 का उद्घाटन मंगलवार21 मार्च को यूपी के सीएम योगी आदित्नेयनाथ ने किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि “वर्तमान में किसी प्रतियोगिता या अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जिन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस बल में या राज्य की विभिन्न सेवाओं में स्थान देने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है।” और साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “शीघ्र 500 से अधिक खिलाड़ियों को विभिन्न सेवाओं में स्थान दिया जाएगा।”

ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स कॉम्पलेक्स चैंपियनशिप: 21 से 25 मार्च तक होगी

आपको बता दें कि सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की मेजबानी में पहली बार लखनऊ में आयोजित होने जा रही 71वें अखिल भारतीय पुलिस एथलीट क्लस्टर चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी कर ली गई थी। 21 से 25 मार्च तक होने वाली इस चैंपियनशिप की शुरूआत महानगर स्थित पीएसी की 35वीं बटालियन से हुई।

गत रविवार 19 मार्च को एसएसबी सीमांत मुख्यालय गोमती नगर में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान इस चैंपियनशिप से जुड़ी सारी जानकारियों सेआईजी रत्न संजय ने दी थी। उन्होंने बताया था  कि 71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलीट क्लस्टर चैंपियनशिप शुरूआत 21 मार्च से 25 मार्च तक लखनऊ में साई स्टेडियम और किसान पथ लखनऊ में संपन्न कराया जाएगा।

आईजी रत्न संजय: प्रतियोगिता का उद्देश्य 2028 में होने वाले ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन…

आईजी रत्न संजय ने ये भी बताया था कि इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य 2028 में होने वाले ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन उच्च करना है। 21 से 25 मार्च को होने वाली इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत से केंद्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस बल और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 33 टीमों के लगभग 1368 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जिसमें लगभग 898 पुरुष एवं 469 महिलाएं खिलाड़ी शामिल है। प्रतियोगिता के दौरान खेल की शोभा बढाने हेतु विभिन्न देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे योगा, बिहु, मराठी नृत्य, पंजाबी- नृत्य और अवधी जैसे क्षेत्रिय कार्यक्रम शामिल भी है । इसके अतिरिक्त हमारे जॉज और ब्रास बैंड द्वारा लखनऊ के ऐतिहासिक स्थलों पर मनमोहक प्रस्तुतियों के द्वारा अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स कलस्टर को व्यापक प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें…

Manish Sisodia: राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की जमानत याचिका पर आज मंगलवार को होगी सुनवाई
Moradabad News: गरीब घर की लड़की के सपने मेरी तरह न मरें, नहीं सुनी फरियाद सोती रही यूपी पुलिस

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।