जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी का उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया स्वागत, 32 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की दी सौगात

जम्मू कश्मीर
जम्मू में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान वह साढ़े 30 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।प्रधानमंत्री मोदी ने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन-बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।

पीएम मोदी: मेरा यहां से 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता…

पीएम मोदी ने जम्मू के एमए स्टेडियम में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “मेरा यहां से 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता रहा है। बहुत कार्यक्रम किए हैं, बहुत बार आया हूं… जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्यार हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है…”

पीएम मोदी: हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही…

उन्होंने आगे कहा कि “हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे। 70 वर्षों से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही सालों में मोदी पूरे करेगा। एक वह दिन थे जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थी लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है…”

पीएम मोदी: परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है। परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है… ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं नहीं बनाती। सिर्फ अपने परिवार की सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे।”

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा: पाकिस्तान पर साधा निशाना…

एमए स्टेडियम में पीएम मोदी के स्वागत के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने संबोधन किया। इस दौरान एलजी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में अभूतपूर्व विकास हुआ है। अब पाकिस्तान कश्मीर में हड़ताल के कैलेंडर जारी नहीं करता है। बल्कि प्रदेश प्रशासन उत्साह के कैलेंडर जारी करता है। अब जम्मू को प्रमुख शिक्षा केंद्र के रूप में जाना जा रहा है। आईआईएम जम्मू, आईआईटी जम्मू, एम्स जम्मू का निर्माण जम्मू में हुआ है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह: धारा 370 हटाकर आपने साबित कर दिया कि…

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद तुष्टीकरण की राजनीति खत्म हो गई। कश्मीरी पंडितों, जम्मू-कश्मीर की बेटियों, पहाड़ियों और अन्य लोगों को उनके अधिकार मिले। धारा 370 हटाकर आपने साबित कर दिया कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’…”

पीआरओ राजेश खरे: 48 किलोमीटर लंबे सेक्शन में ….

आपको बता दें कि आज मंगलवार को (20 फरवरी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगलदान रेल खंड का उद्घाटन करेंगे। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ पीआरओ राजेश खरे ने बताया, “48 किलोमीटर लंबे सेक्शन में लगभग 90% हिस्सा सुरंगों से बना हुआ है। रेलवे को इसे बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस सेक्शन का विद्युतीकरण भी पूरा हो गया है…”

ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।