Apple: विपक्षी नेताओं के फोन हैकिंग के दावों पर राहुल गांधी ने कहा, ”मेरा फोन टैप करते रहो, हम लड़ने वाले लोग हैं”

Apple:  शशि थरूर, राघव चड्ढा और महुआ मोइत्रा समेत कई विपक्षी नेताओं ने फोन हैकिंग का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के आरोपों के आधार पर केंद्र सरकार की आलोचना की।इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई लोगों को ऐसे संदेश आए हैं। इनमें केसी वेणुगोपा, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मेरा फोन टैप करते रहो। हम डरते नहीं,हम लड़ने वाले लोग हैं।

Apple: राहुल ने कहा, “हिंदुस्तान की राजनीति हमें समझ आ गई है। अदाणी जी बचकर नहीं निकल सकते। हमने अदाणी को ऐसा घेरा है कि वह बचकर नहीं निकल सकते। इसलिए ध्यान बंटाने की राजनीति हो रही है। कि देश की निगाह, विपक्ष की निगाह पिंजरे में बैठे हुए तोते की ओर न चली जाए।”

नंबर 1- अडानी और नंबर 2- पीएम: राहुल गांधी

Apple:  राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी में है. तोता कहीं बैठा और राजा कहीं बैठा है. काफी समय से पूरा विपक्ष राजा पर अटैक कर रहा था, लेकिन हकीकत ये है कि राजा, राजा ही नहीं है। पॉवर किसी और के हाथ में है. अडानी जी के हाथ में है. जैसे ही हम अडानी को टच करते हैं। वैसे ही ईडी, सीबीआई, इंटेलिजेंस एजेंसी। मैं पहले सोचता था कि नंबर वन-पीएम, नंबर 2- अडानी और नंबर 3- अमित शाह। लेकिन अब हमें हिंदुस्तान की पॉलिटिक्स समझ आ गई है। नंबर 1- अडानी, नंबर 2- पीएम और नंबर 3- अमित शाह।

अडानी जी बचकर नहीं निकल सकते हैं. क्योंकि हमने उन्हें ऐसा घेरा है। तोते को हमने ऐसे पकड़ा है कि वो नहीं निकल सकते हैं। इसलिए ऐसा हो रहा है। डिस्ट्रैक्सन पॉलिटिक्स कि देश की निगाह और विपक्ष की निगाह पिंजड़े में बैठे तोते पर न चली जाए।

किस नेताओं ने की फोन में हैकिंग की शिकायत?

Apple: विपक्ष के कई नेताओं ने दावा किया है कि उनके मोबाइल पर फोन निर्माताओं द्वारा एक संदेश भेजा गया है, जिसमें कहा गया कि उनके फोन में सरकार समर्थित हैकरों द्वारा हैकिंग की कोशिश की गई है। जिन नेताओं ने यह शिकायत की है, उनमें तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा शामिल हैं।

इन लोगों के अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि उन्हें भी इस तरह के मैसेज आए हैं। एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने भी बाद में इस तरह के आरोप लगाते हुए सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “खूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं। साफ छुपाते भी नहीं, सामने आते भी नहीं।”

Written By: Poline Barnard 

ये भी पढ़ें..

Arvind Kejriwal: शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम को ED ने भेजा समन, 2 नवंबर को होगी पूछताछ
AFG VS SL: श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर टॉप 5 में पहुंचा अफगानिस्तान, प्वाइंट टेबल में किया बड़ा उलटफेर

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।