Asduddin Owaisi: ओवैसी ने नमाज के बाद शांत रहने की अपील, कहा-“पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी पर टी राजा की गिरफ्तार से हुई मांग पूरी”

Asduddin Owaisi

Asduddin Owaisi: हैदराबाद में जारी तनाव के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले शांत रहने की अपील की है। ओवैसी ने स्थानीय नागरिकों से शांतिपूर्ण प्रार्थना सुनिश्चित करने का आग्रह किया और कहा कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी पर बीजेपी विधायक को गिरफ्तार करने और निलंबित करने की उनकी सबसे बड़ी मांग पूरी हो गई है।

Asduddin Owaisi: गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर हैदराबाद में खुले तोर पर बगावत हो रही है, सड़कों पर प्रदर्शन किया, विरोध हिंसक हो गया, सड़कों पर टायर जलाए, तोड़फोड़ की गई। जिसके बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रदर्शनकारी काले झंडे लेकर नारेबाजी कर रहे थे …

Asduddin Owaisi: प्रदर्शन में ऐसा की सर तन से जुदा के नारे भी लगे, ऐसे में मामले और बिगाड़ गया, इस बीच जिस वजह से ये हंगामा खड़ा हुआ तब पुलिस ने जिम्मेदार मान कर टी राजा सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया।

लेकिन उन्हें बेल मिल गई थी, जिसका मुस्लिमों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध किया, फिर गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह को दोबारा गिरफ्तार कर लिया, टी राजा के इस बयान के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इतना तिलमिला गए की जिन लोगो ने हैदराबाद में हिंसा को अंजाम दिया था उन्हें ही छुड़ा लाये, भड़के ओवेसी ने यहां तक उसमे से एक व्यक्ति से बातचीत की और उसे घर जाकर आराम करने की बात की..

Asduddin Owaisi: भड़काऊ भाईजान के नाम से मशहूर असदुद्दीन ओवैसी ने हमेशा बदजुबानी से आग में घी डालने का काम किया और अपनी बदजुबानी के लिए सुर्खियां बंटोरने वाले असदुद्दीन ओवैसी की जुबान तलवार की धार से भी तेज है।

ऐसी तलवार जो बेलगाम है, तभी तो ओवैसी कभी भी और कुछ भी बोल देते हैं। उनके विवादित बयानों से बखेड़ा खड़ा होना मानो सियासत की रवायत बन चुकी है।  कोई भी मुद्दा हो, AIMIM चीफ ओवैसी का ऐसा बयान आ ही जाता है, जिस पर संग्राम छिड़ जाता है।

Asduddin Owaisi: कभी वो भारत माता की जय कहने से इनकार कर देते हैं, तो कभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी गलत करार दे देते हैं और इस बार तो उनके आका पर बात आई है तो भला ओवेसी कैसे चुप बैठ सकते है, ऐसा ओवेसी खुद कह रहे है…

पहले तो ओवैसी ने खुद हैदराबाद में माहौल ख़राब करने की कोशिश करि और अब वो तेलंगाना में मक्का मस्जिद में जुम्मे की नमाज में शांति रखने की अपील करते हुए दिखाई दिए, दरअसल, आज हैदराबाद में जुम्मे की नमाज़ पढ़ी गई जिसको लेकर पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर दिए गए थे, क्यूंकि कहीं न कहीं ऐसा लग रहा था की जिस तरह का माहौल पिछले कुछ दिनों से चल रहा है।

Asduddin Owaisi: उसके बाद फिर से कोई बवाल न खड़ा हो जाये, लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है की ओवेसी कानून के खिलाफ या संविधान के खिलाफ कुछ बोलते हुए नज़र आये इससे पहले भी ओवेसी ने कुछ इसी तरह के भड़काऊ और विवादित बयान दिए है जिससे देश में अशांति और फैलाने का काम किया है।

आपको याद होगा की तीन तलाक बिल के लोकसभा में पास होने के बाद इसके खिलाफ बोलते एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था की – “यह कानून सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम महिलाओं को रोड पर लाने का है, उनको बर्बाद और कमजोर करना है। और जो मुस्लिम मर्द हैं उनके जेल में डालने का है। यही इस कानून का गलत इस्तेमाल होगा, आप देखना।”

18 दिसंबर 2021 को ओवैसी ने मेरठ में एक और विवादित बयान दिया था ओवैसी ने शादी की उम्र 18 की बजाए 21 साल किए जाने के मुद्दे पर कहा  की जब 18 साल में लोग मोदी को वोट दे सकते हैं, लेकिन शादी नहीं कर सकते।

उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम में तो जब तक बेटी राजी नहीं होती, शादी नहीं होती। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ओवैसी ने चुनौती देते हुए कहा कि बनाओ दो बच्चे का कानून, हम देखते हैं।

वही एक और ऐसा ही बयान में ओवैसी ने RSS का नाम लेकर कहा था की ‘कोई भी RSS वाला हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता। याद रखो दुनिया उसी को डराती है जो डरता है और दुनिया उसी से डरती है जो डराना जानता है। ऐसा क्या है अकबरुद्दीन ओवैसी से इतनी नफरत क्यों है?’

लेकिन इन सबके बावजूद असदुद्दीन ओवैसी अपने भाई के खिलाफ कभी क्यों नहीं बोले ? क्या उनका भाई देश में हिंसा भड़काने और शांति ख़राब करने का माहौल नहीं बनता ? लेकिन बोलना तो छोड़िये अपने भाई के इस ब्यान पर असुद्दीन ओवेसी उसे बचाते हैं।

देश के मुसलमानों में ये प्रचलन में है कि हिंदू धर्म में बारे में चाहे कुछ भी बोल दो लेकिन अपने धर्म की बात आए तो ‘सर तन से जुदा’ का नारा देने लगते हैं। हिंदू धर्म के बारे में बयान देने वालों के खिलाफ ओवैसी की पार्टी के नेता कन्नी काट लेते हैं। तब नहीं मुँह खुला जब इनके भाई ने तो खुले मंच से हिन्दुओ के भगवान को निशाना बनाते हुए घटिया बाते की था।

जिस टी राजा पर वो आज पैगम्बर पर टिप्पणी करने पर भड़के हुए हैं, ज़रा खुद के गिरेबान में भी झांक कर देखे ओवैसी की उन्होंने कितनी जगहों पर देश और हिन्दुओ के खिलाफ जहर उगलते पाए गए हैं।

सिर्फ वही नहीं बल्कि उनके भाई अकबरुद्दीन ओवेसी खुले मंचो से नफरत फैलाने और दो धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने वाला भाषण देने के आरोप उन पर लगते रहते हैं।

अकबरुद्दीन ये कहा था की ‘लोग मुसलमानों को डरा रहे हैं… मोदी है, मोदी है… काहे का मोदी…एक बार हैदराबाद आ जाओ बता देंगे। तसलीमा नसरीन आई हैं, कहां आई हैं किसी को नहीं मालूम… हिंदुस्तान हम 25 करोड़ हैं, तुम सौ करोड़ हैं न, तुम तो हमसे इतने ज्यादा हो, 15 मिनट पुलिस हटा लो, बता देंगे किसमें कितना दम है।’

गौरतलब है कि मंगलवार को बीजेपी ने तेलंगाना के विधायक टी. राजा सिंह को इस्लाम के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया था।

मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में हैदराबाद में परफॉर्म किया था।जिस पर काफी विवाद हुआ था। बता दें कि वीडियो में टी राजा ने कथित तौर पर इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी की। इसके चलते टी राजा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

धर्म विशेष की आलोचना करते हुए 22 अगस्त को एक वीडियो टी राजा ने जारी किया था और इस वीडियो में सिंह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ कुछ विवादित टिप्पणी करते दिख रहे थे। इस विवादित वीडियो की वजह से टी राजा को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े…

Mathura: सौ रूपये दीजिए बांके बिहारी से मिल लीजिए, वीआईपी गैलरी सेवादारों के लिए बनी हुई फायदे का सौदा
Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच रोमांच, विराट,रोहित से नहीं इस खिलाड़ी से ज्यादा दहशत में पाकिस्तान

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।