Asduddin Owaisi: ‘जनसंख्या नियंत्रण’ पर भड़के औवेसी,कहा-“हम करते है सबसे ज्यादा कंडोम यूज”

Asduddin Owaisi

Asduddin Owaisi: RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण के बयान पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने जमकर निशाना साधा। औवेसी ने कहा कि  मुस्लिम सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल कर रहे हैं और मुस्लिमों की प्रजनन दर पहले के मुकाबले कम हुई है।

Asduddin Owaisi: उन्होंने ये भी कहा कि भागवत जी आप को चिंता करने की जरूरत नहीं है। शायद आप को पता नहीं है। मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ नहीं रही है, बल्कि घट रही है। ये आपको पता नहीं है कि सबसे ज्यादा कंडोम कौन इस्तेमाल कर रहा है? इस पर आप कोई चर्चा नहीं करोगे मुझे मालूम है?

दरअसल, बुधवार को मोहन भागवत ने ‘क्षेत्रीय असंतुल’ पर चर्चा की थी। इस दौरान भागवत ने एस जनसंख्या नीति का आह्वान किया था जो कि सभी सामाजिक समुदायों के लिए समान रूप से लागू किए जाने की वकालत की थी।इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि समुदाय के आधार पर ‘जनसंख्या असंतुलन’ चिंता का विषय है जिसे हम इग्नोर नहीं कर सकते है।

Asduddin Owaisi: कुरान का रिफरेंस देते हुए औवेसी ने कहा, ‘कुरान पढ़ने के लिए मैं आपको आमंत्रित करता हूं भागवत साहब। भ्रूण हत्या करना बहुत बड़ा पाप है।’ इसके बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी और कंडोम के इस्तेमाल पर कहा कि, ‘मुसलमान दो प्रेग्नेंसी के बीच गैप रखते हैं और सबसे ज्यादा कंडोम भी वही इस्तेमाल कर रहे हैं। ‘

 ‘नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे’ के आंकड़ों दिया हवाला

असदुद्दीन ने ‘नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ नहीं रही है, बल्कि यह 2 प्रतिशत तक कम हुई है।’ अगर केंद्र सरकार ने गलत जानकारी दी है तो उसकी दोषी वो खुद है और सारी गलती आप की ही है।

उन्होंने केंद्र की नीति याद दिलाते हुए कहा है कि ‘2020 में मोदी सरकारर ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा पेश किया था जिसमें साफ लिखा था कि परिवार नियोजन के लिए बाध्यता नहीं की जा सकती है, और हम यह चाहते भी नहीं हैं। लेकिन, मोहन भागवत कह रहे हैं कि जनसंख्या बढ़ रही है।’

संघ प्रमुख ने अल्पसंख्यकों को लेकर भी दिया था बयान

आप को बता दें कि विजयदशमी के दिन आयोजित किए गए कार्यक्रम में पर्वतारोही संतोष यादव मुख्य अतिथि थी। इस मौके पर संघ प्रमुख ने कहा था कि  ”अल्पसंख्यकों के बीच अफवाह फैलाई जाती है कि उन्हें हमसे और हिंदुओं से खतरा है। यह अतीत में नहीं हुआ और न ही भविष्य में होगा। यह न तो संघ का स्वभाव है और न ही हिंदुओं का।”

ये भी पढ़ें…

Mohan Bhagwat: संघ प्रमुख ने जातिगत व्यवस्था को लेकर कहा कि -‘वर्ण और जाति व्यवस्था अतीत की बात, भुला देना चाहिए’
Shiv Sena Symbol: उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मिला मशाल चिन्ह, शिंदे गुट को आयोग को देने होंगे तीन विकल्प

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।