Asia Cup: एशिया कप की टीम इंडिया को देखकर भड़के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा, चयनकर्ताओं पर निकाली भड़ास

Asia Cup: बीसीसीआई ने 8 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप को लेकर 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओ ने बुमराह को आराम देने की वजह से टीम इंडिया में शामिल नहीं किया है। टीम में केवल तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। जिसको देखकर पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा कुछ इस तरह भड़के कि उन्होंने सेलेक्टर्स से कुछ तीखे सवाल पूछे है?

Asia Cup: आकाश चोपड़ा ने सवाल पूछा कि टीम में सिर्फ तीन तेज गेंदबाज क्यों हैं? उनका यह भी मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय टीम में जगह बनानी चाहिए थी। बता दें कि एशिया कप की टीम में तीन तेज गेंदवाज अर्शदीप सिंह, अवेश खान और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया। चौथा गेंदबाज क्यों नहीं चुना गया जब कि दुबई की पिच पर सितंबर के महीने में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिच पर बहुत घास रखी जाती है और पूरे टूर्नामेंट के लिए पिच नहीं बदलती जिसकी वजह से तेज गेंदबाजों को लगातार मदद मिलती है। हमने आईपीएल में देखा और इसे बार-बार देखा है। तो मामला क्या है?”

Asia Cup: मोहम्मद शमी को क्यों नहीं चुना गया ये सवाल सेलेक्टर्स से पूछा जाना चाहिए। मैं ये नहीं कह रही हूं कि आवेश खान को नहीं चुनना चाहिए लेकिन शमी को चौथे गेंदबाज के रूप में चुनना चाहिॆए था। आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर दर्शकों से बात करते हुए कहा कि “कुछ अन्य तेज गेंदबाज जिनके टीम में शामिल होने की संभावना थी, वे थे हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह। पटेल साइड स्ट्रेन से पीड़ित हैं, और बुमराह को पीठ में चोट लगी है, और दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। “मोहम्मद शमी कहां हैं? मुझे लगा कि यह अवेश खान और मोहम्मद शमी के बीच एक दौड़ हो सकती थी। मेरी राय में आप दोनों को चुन सकते थे क्योंकि चार तेज गेंदबाज जरूरी हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि शमी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में और भारत के लिए अतीत में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखते हुए उनके लिए एशिया कप टीम में जगह बनाने का मौका था। उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए 8.00 की इकॉनमी रेट के साथ 16 मैचों में 20 विकेट लिए थे।

गौरतलब है कि इस बार एशिया कप का फार्मेट T-20 वाला होने वाला है क्योंकि साल के अंत में ऑस्ट्रलिया में ही T-20 विश्व कप होने वाला है। ऑस्ट्रलिया कि पिचे तेज गेंदबाजों के माफिक रहने वाली है। इसलिए क्रिकेट पंडित मानकर चल रहे है कि भारत की टीम में फिरकी गेंदबाजों से ज्यादा तेज गेंदबाजों का ही बोलवाला रहने वोला है आगामी विश्व कप में इसको ध्यान में ऱखकर भारतीय चयनकर्ताओ को एशिया कप की टीम में ज्यादा तेज गेंदबाजों का चयन करना चाहिए था।

Asia Cup Squad Team India: Rohit Sharma (c), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant, Deepak Hooda, Dinesh Karthik, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, R Ashwin, Yuzvendra Chahal, Ravi Bishnoi, Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh, Avesh Khan. Standby: Shreyas Iyer, Axar Patel, Deepak Chahar…

ये भी पढ़े…

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने मोदी को लेकर कसा तंज, “मेरी कोई चाहत नहीं कि मैं पीएम बनू”, वहीं केंद्रीय मंत्री का भी पलटवार
Amir Khan vs Akshay Kumar: लाल सिंह चड्ढा, और रक्षाबंधन की टक्कर कौन बनेगा राजा भोज कौन बनेगा गंगू तेली
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।