Aus Vs Pak: अंडर 19 वर्ल्ड में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा

Aus Vs Pak: अंडर-19 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का यह करो या मरो का मुकाबला साउथ अफ्रीका के सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में 01:30 बजे से खेला जाएगा। यदि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल हो जाती है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के टूर्नामेंट का चौथा फाइनल होगा। इससे पहले, खिताबी मुकाबले में ये दोनों एशियन राइवल्स का तीन दफा आमने-सामने हो चुकी हैं।

अजेय है पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया

Aus Vs Pak: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है और उन्हें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश जैसी प्रतिद्वंद्वियों को मात दी है। लेकिन दोनों का नॉकआउट चरण तक सफर इतना आसान भी नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों में शीर्ष स्तर के तेज गेंदबाज और फिरकी के गेंदबाज भी मौजूद हैं। दोनों के शीर्ष स्तर के बल्लेबाजों ने शानदार फॉर्म दिखायी है जिससे दोनों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा।

हेड-टु-हेड आंकड़े

Aus Vs Pak: यूथ वनडे के हेड-टु-हेड में पाकिस्तान का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है। दोनों टीमों के बीच अब तक 35 यूथ वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 19 जीते हैं, जबकि 14 ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। एक मैच टाई और एक नो रिजल्ट रहा।

11 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल

Aus Vs Pak: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को बेनोनी के मैदान पर दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका पर 2 विकेट की रोमांचक जीत के साथ खिताबी मुकाबले में जगह बना चुकी है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में है दो भारतीय मूल के खिलाड़ी

Aus Vs Pak: अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो खिलाड़ी भारतीय मूल हैं। ये दोनों पंजाब के हैं। हरजस सिंह और हरकीरत सिंह बाजवा के परिजन ऑस्ट्रेलिया में रह कर व्यवसाय करते हैं। इसलिए ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे है।

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

साद बेग (कप्तान व विकेटकीपर), शमील हुसैन, शाहजेब खान, अजान अवैस, अहमद हुसैन, हारून अरशद, अराफत मिन्हास, अली अस्फंद, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान और अली रजा।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ह्यूज वीबजेन (कप्तान), हैरी डिक्सन, सैम फोंस्टस, हरजस सिंह, रेयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, रफ मैकमिलन, हरकीरत सिंह बाजवा, चार्जी एंडरसन, माहली बीयर्डमैन और कैलम विडलर।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Uniform Civil Code: यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य, मना जश्न बांटी मिठाई
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी का तंज, ओडिशा की BJD और तेलंगाना की BRS को बताया बीजेपी की पार्टी

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।