Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी ने गर्भगृह का किया शिलान्यास, कहा- प्रभु श्री राम का मंदिर भारत का ‘राष्ट्र मंदिर’ होगा

Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार 1 जून को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने राम मंदिर के गर्भगृह निर्माण के लिए शिला पूजन किया। सीएम योगी ने ये भी कहा कि प्रभु श्री राम का मंदिर भारत का ‘राष्ट्र मंदिर’ होगा।

अयोध्या में शिलान्यास के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ लगभग 2 वर्ष पहले प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से हुआ और सफलतापूर्वक ये निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि आज ये हमारा सौभाग्य है कि राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में भी शिलाओं को व्यवस्थित रूप से रखने की शास्त्रीय परंपरा के निर्वहन का कार्यक्रम आज पूज्य संतों और न्यास के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुरू हो चुका है।

 

 

Ayodhya Ram Mandir: उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर देश और दुनिया के सभी सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था का प्रतीक तो बनेगा ही, श्री राम जन्मभूमि मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा।

सीएम योगी ने कहा कि आज राम मंदिर के निर्माण के लिए हमने एक और कदम उठाया है और हर भारतीय के लिए इससे बढ़कर गौरव की अनुभूति का क्षण और क्या हो सकता है?  जब राम लला का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है।उन्होंने कहा कि हम सदैव धर्म,सत्य और न्याय का अनुसरण करते हुए आगे बढेंगे तो हमें जीतने से कोई रोक नहीं सकता है। आज का दिन हमें नई प्ररेणा दे रहा है।

आप को बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद के ध्वस्त होने के बाद से ही रामलला को करीब 27 साल तंबू में रहने पड़ा था और अब जाकर भगवान राम का भव्य मंदिर दिसंबर साल 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा।

PM Modi In Shimla: माँ की पेंटिंग देख भावुक हुए मोदी, गाड़ी रुकवाकर लड़की को दिया आशीर्वाद,कहा- “खुश रहो”
Cm Yogi In Sadan: सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, ‘अखिलेश को बताया राहुल गाँधी’…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।