Bangladesh Vs Afg: बांग्लादेश ने की जीत से शुरुआत 6 विकेट से अफगानिस्तान को रौंदा

Bangladesh Vs Afg

Bangladesh Vs Afg: वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश की टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। बांग्लादेश के लिए इस मैच में मेहदी हसन मिराज ने अर्धशतकीय पारी खेली। साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी झटके। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी इस मैच में 3 विकेट लिए, अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 156 रन ही बना सकी थी। जवाब में बांग्लादेश ने लक्ष्य को 34.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।

मिराज का हरफनमौला खेल

Bangladesh Vs Afg: बांग्लादेश की तरफ से बांग्लादेश की जीत के नायक रहे मेहदी हसन जिन्होंने अफगानिस्तान की पारी के दौरान 9 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे और फिर 57 (73) रन की पारी मैच विनिंग पारी खेली और नजमुल होसैन शांतो (59) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। शांतों नाबाद रहे। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज तनजिद हसन 5 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद लिटन दास भी 13 रन के निजी स्कोर पर फारुकी के शिकार बने।

Bangladesh Vs Afg: टीम ने 6.4 ओवर में 27 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। लेकिन इसके बाद मेहदी और शांतो ने पारी को संभाला और शानदार तरीके से अपनी टीम को जीत की तरफ बढ़ाया। बांग्लादेश की इस जीत में कप्तान शाकिब अल हसन ने 14 रनों का योगदान बल्ले से दिया तो गेंदबाजी में तीन (30/3) अहम विकेट लिए। मुश्फिकुर 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

Bangladesh Vs Afg: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम 37.2 ओवर मे 156 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। अफगान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 47 (62) रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज 25 रन के आंकड़े तक नही पहुंच सका।

Bangladesh Vs Afg: बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन के अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने भी तीन विकेट हासिल किए। उनके अलावा शोरीफुल इस्लाम ने दो विकेट लिए, जबकि तस्किन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान ने एक-एक सफलता हासिल की।

मिराज को मिला मैन ऑफ द मैच

बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के लिए मेहेदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। उन्होंने कहा, “ये मेरे लिए बहुत अच्छा पल है, मैंने अतीत में बहुत कड़ी मेहनत की है। इसका श्रेय टीम मैनेजमेंट को जाता है क्योंकि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मैं थोड़ा सतर्क था, कप्तान ने मुझसे सही एरिया में गेंदबाजी करने को कहा उन्होंने मुझसे निरंतरता बनाए रखने और अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने को कहा, इसलिए इसका श्रेय कप्तान को जाता है।”

अपनी बल्लेबाजी के बारे में मेहदी हसन ने कहा, “मैंने इसे गेंद-दर-गेंद लिया, रनों को नहीं देखा। विकेट थोड़ा टर्न ले रहा था, मैंने सीधे खेलने की कोशिश की, मैंने हमेशा नंबर 8 पर बल्लेबाजी की है इसलिए शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करना मेरे लिए बहुत अच्छा पल है। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने मुझे शीर्ष क्रम में आजमाया और यह मेरे लिए बहुत अच्छा पल है।”

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, शफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

MP Election 2023: शिवराज सिंह चौहान का जनसभाओं में झलक रहा है दर्द, फिर से सीएम बनेंगे या नहीं?
Asian Games 2023: एशियन गेम में भारत ने लगाए मेडलों के शतक, पीएम मोदी के साथ खेल मंत्री ने भी एथलीटों को दी बधाई
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।