Barmula Terrorist Encounter : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के टाॅप कमांडर यूसुफ कांतरू समेत 5 आतंकी को किया ढेर

Barmula Terrorist Encounter

Barmula Terrorist Encounter : जम्मू कश्मीर के बारमूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामियाबी मिली है। मुठभेड़ में लश्कर का टाॅप कमांडर समेत 5 आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बारमूला में सुरक्षाबलों ने अब तक 5 अतंकियों को मार गिराया है। जिसमें लश्कर का टाॅप कमांडर युसूफ कांतरू भी था।

उन्होंने बताया कि बारामूला मुठभेड़ में आर्मी के एक अधिकारी समेत,  3 जवान तथा एक पुलिस कर्मी घायल हुआ हैं। उन्हें हमने अस्पताल में भर्ती कराया है।

Barmula Terrorist Encounter : आईजीपी कश्मीर विजय- लश्कर का टाॅप कमांडर यूसुफ पर बीडीसी अध्यक्ष सरदार भूपिंदर सिंह की हत्या का आरोप

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने ये भी बताया कि लश्कर का टाॅप कमांडर यूसुफ ने साल 2020 में बीडीसी अध्यक्ष सरदार भूपिंदर सिंह को मारने का भी आरोप है।

आईजीपी कश्मीर  ने बताया कि वे हाल ही में बडगाम जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या समेत नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की कई हत्याओं मे शामिल रहा है।

कश्मीर जोन पुलिस : प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के टाॅप कमांडर यूसुफ कांतरू और उसके साथियों से सुरक्षाबलों की जम्मू कश्मीर के बारमूला इलाके मे मुठभेड़ हुई जिसमे सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। जिसमें लश्कर का टाॅप कमांडर यूसुफ कांतरू को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

वहीं इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में पापचन नाके पर एक आतंकी मददगार को चीन निर्मित एक पिस्तौल व एक चीनी ग्रेनेड के साथ बरामद किया था। उसकी पहचान नबरपोरा निवासी उमर अजाज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार लेकर वहां से गुजरने वाला है। और ये सब हो पा रहा है कश्मीर में सुरक्षाबलों के अतिचौकन्ना होने के कारण वे किसी भी इनपुट को हलके में नहीं लेते है।

सरक्षाबलों के अति चौकन्ना रहने के कारण ही कश्मीर के बारमूला इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अब कोई भी दहशतगर्द चैन से सो नहीं पाता है। उसको हमेशा डर लगा रहता है कि कभी भी वे सुरक्षाबलों की गोली का शिकार हो सकता है।

गौरतलब है कि भारतीय सुरक्षाबल समय-समय पर  ऑपरेशन ऑल आउट चलाता रहता है। साल 2018 में  ऑपरेशन ऑलआउट-2 के तहत 200 खुंखार आतंकियों को मारने में सफलता पायी थी।

Russia-Ukraine War live: पुतिन का दावा-मारियूपोल पर रूसी सेना का कब्जा, बोरिस जाॅनसन ने पुतिन को कहा मगरमच्छ
Jahangirpuri Demolition live : बीजेपी नेता हरीश खुराना का केजरीवाल पर तंज, “मुस्लिम वोटों की सेल लगी है, आप कहां रह गए पीछे”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।