भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी ने बताया भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का…

Bharat Jodo Nyay Yatra

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है और इसी क्रम में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ वाराणसी के गोलेगड्डा मंदिर मार्ग से फिर शुरू हुई। राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “हमने 4,000 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की। यात्रा के दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मिलीं। उन सबने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई और साथ ही कहा किभारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं…”

राहुल गांधी: यात्रा में मुझे नहीं दिखी…

उन्होंने आगे कहा कि “BJP-RSS के लोग भी कई जगह मिले, लेकिन पूरी यात्रा में मुझे नफरत कहीं नहीं दिखी। भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं। देश तभी मजबूत होता है, जब सभी एकजुट होकर काम करते हैं।”

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसभा स्थल को गंगा जल से धोया…

भारत जोड़ों यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा में भी हिस्सा लिया। उनकी इस जनसभा के बाद वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही उस जगह को गंगाजल से धोया और फिर राहुल गाधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की… एक वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे देखा जा सकता है कि बीजेपी का झंडा लिए कार्यकर्ता जनसभा स्थल को गंगाजल से धोते नजर आ रहे है।

उन्होंने आगे कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान वाराणसी के ‘सर्व सेवा संघ’ के सामने रुककर लोगों से बात की… ‘बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बने इस ‘सर्व सेवा संघ’ को दमन और तानाशाही के मद में अंधी हो चुकी BJP सरकार के नफरती बुल्डोजर ने यहां भी रौंदा, दुर्लभ तस्वीरों और किताबों तक को बाहर फेंका गया।

कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश: यूपी में रहेगी 8 दिन रहेगी यात्रा…

कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा, “आज यात्रा का 35वां दिन है… आज 35वें दिन पर राहुल गांधी काशी विश्वनाथ में दर्शन के लिए जाएंगे। उसके बाद यहां रोडशो और जनसभा होगी… आज रात हम भदोही में रुकेंगे… करीब 8 दिन उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा होगी।”

ये भी पढ़ें…

दिल्ली: भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन पीएम मोदी ने की शुरूआत,अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा शामिल
Farmer Protest 2024:अनुराग ठाकुर ने आंदोलनकारियों से की शांति बनाए रखने की अपील, आप न करें कोई हिंसा…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।