भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी ने अमेठी में मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला, इन्होंने दो वर्गों के बीच में करवा…

भारत जोड़ो न्याय यात्रा
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के 37वें दिन अमेठी से यात्रा जारी की। राहुल गाधी ने कहा कि “मणिपुर में आग लगी हुई है। वहां पर मोदी सरकार ने दो वर्गों के बीच लड़ाई करवा दी है। मणिपुर में लोगों को मारा गया है, घर जला दिए गए हैं। वहां पर सिविल वार जारी है। लेकिन आज तक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं गए।”

कांग्रेस सांसद ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में किसान, युवा, गरीब और छोटे व्यापारी हमारे पास आए और उन्होंने अपने दिल की बात मुझे बताई। किसी ने महंगाई की बात की, किसी ने बेरोजगारी की बात की तो किसी ने GST की शिकायत की। पहली यात्रा में मैं यहां से नहीं गुजरा, इसलिए अब मैं ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर अमेठी में आपके सामने हाजिर हूं। 
उन्होंने आग कहा कि “आज देश के युवा मोबाइल फोन पर घंटों वीडियो देखते रहते हैं, एक दूसरे को वीडियो भेजते रहते हैं। लेकिन अडानी-अंबानी के बेटे मोबाइल में वीडियो नहीं देखते, वो अपने पैसे गिनते हैं। उसी तरह अमित शाह का बेटा जिसे बैट पकड़ना नहीं आता, आज हिंदुस्तान के क्रिकेट को चला रहा है। ये इस देश की सच्चाई है।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे: रायबरेली और अमेठी में काम नहीं करना चाहती भाजपा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “कांग्रेस सरकार में हजारो करोड़ों की योजनाएं यहां (अमेठी) पर आईं… लेकिन ज्यादातर योजनाएं अटकी रहीं… मैं पूछता हूं कि जो योजनाएं UPA की सरकार में लाई गई थीं वो आज क्यों बंद हैं? क्योंकि वे(भाजपा) उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी में काम नहीं करना चाहते हैं। वे दुश्मनी निकालने की साजिश कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।