‘Bharat Jodo Yatra’: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यात्रा को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा-“क्या गांधी परिवार की जिद्द के आगे पूरा देश हो जाएगा नतमस्तक”

Bharat Jodo Yatra
‘Bharat Jodo Yatra’: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संदर्भ में कहा कि “एक महीने से ज्यादा समय से चल रही थी। कौन इससे जुड़ रहा था इससे हमें कोई मतलब नहीं था। अगर एक बार फिर दुनियाभर में कोविड का संकट आया है और भारत सरकार ने उचित कदम उठाए हैं तो इसका कांग्रेस पार्टी विरोध क्यों कर रही है?”
उन्होंने ये भी कहा कि “क्या जनता और देश के हित में किसी निर्णय को कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी? क्या गांधी परिवार की जिद्द के आगे पूरा देश नतमस्तक हो जाएगा?”

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी: कांग्रेस पार्टी अगर जिम्मेदार पार्टी है तो निर्णय करे

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ मे कहा कि “हमने कोविड की स्थिति को लेकर गाइडलाइन जारी की है। देश के एक नागरिक के नाते उसका पालन करना है या नहीं करना, ये कांग्रेस पार्टी अगर जिम्मेदार पार्टी है तो निर्णय करे।”

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी: राहुल जहां भी जाते हैं कांग्रेस हार जाती है

उन्होंने आगे काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि “मैं चाहता हूं राहुल गाँधी यात्रा जारी रखें। वो जहां भी जाते हैं कांग्रेस हार जाती है ये पुराना रिकॉर्ड रहा है। जो भी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें उसका पालन करना चाहिए।”
इससे पहले आपको बता दें कि काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा और मोदी जी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से डर गए है और ये यात्रा अब रूकने वाली नहीं है और उन्होंने आगे कहा कि ” ये यात्रा  कश्मीर तक जाएगी और श्रीनगर में तिरंगा फाहराया जाएगा।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।