Bharat Ratna: चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के साथ वैज्ञानिक डाॅ एमएस नाथन को भी मिलेगा भारत रत्न, जयंत चौधरी बोले ‘दिल जीत लिया’

Bharat Ratna

Bharat Ratna: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के साथ ही वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी मिलेगा भारत रत्न। भारत सरकार के चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का एलान करते ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। चौधरी चरण सिंह किसानों के बड़ें नेता के रूप में जाने जाते है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भी भारत सरकार ने भारत रत्न देने का फैसला किया हैं। इस पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौते और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खुशी का इजहार करते हुए ट्वीट किया  ‘दिल जीत लिया….’

 

Bharat Ratna: पीएम मोदी ने किया ऐलान…

Bharat Ratna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधान मंत्री, श्री पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।”

पीएम मोदी: हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि…

Bharat Ratna: पीएम मोदी ने कहा कि “हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।”

पीएम मोदी: भारत की विदेश नीति, भाषा और शिक्षा क्षेत्रों में उनका योगदान एक ऐसे…

पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को लेकर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के रूप में नरसिम्हा राव गारू का कार्यकाल महत्वपूर्ण उपायों द्वारा चिह्नित किया गया था जिसने भारत को वैश्विक बाजारों के लिए खोल दिया, जिससे आर्थिक विकास के एक नए युग को बढ़ावा मिला। इसके अलावा, भारत की विदेश नीति, भाषा और शिक्षा क्षेत्रों में उनका योगदान एक ऐसे नेता के रूप में उनकी बहुमुखी विरासत को रेखांकित करता है, जिन्होंने न केवल महत्वपूर्ण परिवर्तनों के माध्यम से भारत को आगे बढ़ाया बल्कि इसकी सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत को भी समृद्ध किया।”

आपको बता दें कि इससे पहले भारत सरकार ने भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति लालकृष्ण आडवाणी के साथ ही बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न देने का एलान किया था।

ये भी पढ़ें…

Haldwani: अवैध मदरसा ढहाने पहुंचे धामी के बुलडोज़र देख भड़की हिंसा, मुसलमानों की भीड़ ने थाने में लगाई आग; यूपी में भी हाई अलर्ट
Virat Kohli: इंग्लैंड के दिग्गज नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी का न खेलना क्रिकेट जगत के लिए झटका
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।