बिहार: बेगुसराय स्टेशन पर चोर को मोबाइल छीनना पड़ा भारी, चोर के साथ यात्रियों ने किया कुछ ऐसा कि चोर ने कहा “प्लीज मुझे मत छोड़ना”

बिहार

बिहार: वो कहावत आपने सुनी होगी सो दिन चोर के एक दिन शाह का आता ही है, ऐस ही कुछ हुआ बिहार के बेगूसराय में, यह बात हो रही है एक चोर की और ट्रैन में बैठे सवारियों की, आपने हमेशा चोर को ये बोलते सुना होगा की भगवान के लिए मुझे छोड़ दो या मुझे जाने दो लेकिन इस बार चोर खुद बोल रहा है की भाई कुछ भी हो जाये मुझे छोड़ना मत…

बिहार: आपने कई बार देखा होगा कि हमेशा रेल्वे स्टेशन पर ये अनाउंसमेंट की जाती है कि अपना फोन, पर्स या ज़रूरी समान चोरों से सम्भालकर रखे। लेकिन अक्सर लोग इस पर ध्यान नहीं देते ओर चोर अपना हाथ किमती चीजों पर साफ कर जाता है, लेकिन इस बार चोर की चालाकी उस पर ही भारी पड़ गई…..जी हाँ ऐसा भी हुआ है….अब जरा ये वीडियो देखिये इसमें देख कर आपको लग रहा होगा की इस इंसान के साथ ऐसा क्यों हो रहा है, क्यों इसे ट्रैन के बाहर लटकाया हुआ है।

बिहार: दरअसल, इस वीडियो के पीछे कहानी कुछ और ही है, वीडियो में जो शख्स आपको मासूम दिखाई दे रहा है दरअसल, आपको लग रहा होगा की इसके साथ ज्यादती हो रही है, जबकि ऐसा नहीं है, ये एक चोर है जो रेलवे स्टेशन पर लोगो के फोन चुराता है साहब…

हुआ यूं कि स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी तभी अचानक सिग्नल ग्रीन हुआ-ट्रेन चली और पलक झपकते ही एक चोर ने खिड़की में से हाथ फांसकर अंदर बैठे एक यात्री का मोबाइल फोन छीन लिया, लेकिन इस बार चोर की चालाकी उसपर ही भारी पड़ गई, जब ट्रेन में बैठे यात्रियों ने चोर को पकड़ लिया ओर ट्रेन के बाहर लटकाए रखा, अगले ही पल चिल्लाने भी लग गया कि भैया हाथ मत छोड़ना-मर जाएंगे।

बिहार: यह सिलसिला कोई दस-पांच कदम नहीं, बल्कि पूरे 15 किलोमीटर तक चलता रहा। आखिर होशियार पैसेंजर ने उचक्के को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया। अब इस घटना का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ओर लोग इसे लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, लोग होशियार पैसेंजर्स की तारीफ़ भी कर रहे हैं।

आप को बता दें कि ये घटना बेगूसराय के साहेबपुर कमाल स्टेशन का बताया जा रहा है, और ये जो शख्स ट्रेन की खिड़की के बाहर लटका हुआ है वह चोर है और वह चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी करने आया था।

वह मोबाइल चोरी करके भाग पाता, इससे पहले ही ट्रेन के अंदर बैठे लोगों ने उसका हाथ पकड़ लिया और उधर ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। फिर क्या था। चोर की जान आफत में पड़ गई और चोर उन्हीं से मदद की गुहार लगाने लगा, जिनका मोबाइल चुराने के लिए आया था।

बिहार: वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर ट्रेन में बैठे लोगों से हाथ न छोड़ने की गुहार लगा रहा है। फिलहाल चोर का क्या हुआ, बचा या घायल हुआ। इसकी जानकारी तो नहीं मिल सकी है, लेकिन यह वीडियो चोरों के लिए सबक जरूर बन गया है।

इस घटना के बाद चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया । यात्रियों ने चोर को सुपुर्द करने के बाद कहा कि उन्होंने सबक सिखाने के लिए उसे ट्रेन से लटकाए रखा था। वह चाहते तो चेन पुलिंग करके ट्रेन रोक सकते थे, लेकिन ऐसा करने से चोर को फर्क नहीं पड़ता।

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों ने घटना का वीडियो भी बनाया था और सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। इससे चोरों में भी दहशत का माहौल है।

आपको बता दे की ऐसा ही एक मामला तीन महीने पहले भी बेगूसराय में ही चलती ट्रेन में मोबाइल फोन छीनने का वीडियो सामने आया था। कटिहार नगर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद समीर अपने दोस्त के साथ ट्रेन के दरवाजे पर हाथ में मोबाइल लेकर बैठा था।

ट्रेन जैसे ही पुल से गुजरती है तो पुल के सहारे खड़ा युवक झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लेता है। ये सब इतनी तेजी से होता है कि समीर को भी कुछ देर मोबाइल चोरी होने का अहसास नहीं होता।

बिहार में झपट्टामार चोरों की संख्या बढ़ती जा रही है और आए दिन चोरी के ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। जब चोर ट्रेन के गेट और खिड़की से मोबाइल छिन लेते हैं। लेकिन जब ये चोर लोगों के हाथ लग जाते हैं तो उन्हें भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है।

शाम होते ही झपट्टा मार गिरोह सक्रिय हो जाता है और किसी न किसी को शिकार बना लेता है और पकड़ में भी नहीं आता है जिससे यात्रियों में भय का माहौल बना रहता है। इसलिए बहुत ज़रूरी है कि लोग सतर्क रहे अपने समान को लेकर ओर अगर उनके सामने ऐसी कोई घटना होती है तो इसकी शिकायत ज़रूर करे ताकि आगे एसी घटना ना हो पाए…

लेकिन जिस तरह से ट्रेन में बैठे लोगों ने चोर को ट्रेन की बाहर लटकाए रखा वो थोड़ा ख़तरनाक था क्यूँकि ऐसे में कुछ भी हो सकता था अगर किसी से उसका हाथ छूट जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी, चोर को सबक सिखाना ठीक है लेकिन इससे किसी की जान के साथ खिलवाड़ किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता, हालाँकि इस घटना के बाद लोगों के अलग- अलग प्रक्रियाएँ सामने आ रही है।

ये भी पढ़े…

Israel Attack syria: इजरायल ने सीरिया के राजधानी दमिश्क पर किया हवाई हमला, 5 की मौत और कई घायल
Cheetah In Mp: पीएम मोदी जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर चीतों को देश को किया समर्पित, 75 साल बाद देश में फिर दिखेंगे चीतें

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।