‘Boycott Pathan’: शाहरूख खान आए सनातन की शरण में माता वैष्णो से ‘पठान’ के लिए लिया आशीर्वाद

Boycott Pathan

‘Boycott Pathan’: कहते है की डूबते को तिनके का सहारा चाहिए होता है और अभी डूबते हुए बॉलीवुड का कुछ यही हाल नज़र आ रहा है। बॉलीवुड का ऐसा हाल हो गया है की अब वो सनातन की तरफ दौड़ पड़ा है। बॉलीवुड की हालत अभी ऐसी है कि वो ‘न तो घर के रहे और न घाट के….’

‘Boycott Pathan’: आये दिन बॉलीवुड में फिल्मे फ्लॉप होती जा रही है जिसके बाद एक्टर्स का बुरा हाल है। फिल्मे चल नहीं रही, काम मिल नहीं रहा और जनता अब हर उस फिल्म का बाॅयकाट कर रही है। जिसमे, हिन्दू धर्म या सनातन धर्म का मज़ाक बनाया जाता है।

अभी, हाल ही में आमिर खान पूजा-पाठ करने की वजह से चर्चा में आए थे। वो ऐसा करके सोशल मीडिया पर यूजर्स के साथ ही कट्टरपंथियों का निशाना भी बने थे।

‘Boycott Pathan’: लोगों ने सोशल मीडिया पर आमिर खान को बहुत खरी खोटी सुनाई और अब एक बार फिर ऐसा कुछ कर दिया है बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान ने माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई है। शाहरुख खान वैष्णो देवी पहुंचे और माता के दर्शन किए।

इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या आमिर और शाहरुख जैसे मंजे हुए एक्टर डर गए हैं?  ये हम इसलिए कह रहे है कि क्योंकि इन्होने डर के मारे भगवान की शरण ले ली है ? और ऐसा सबकुछ अचानक ही नहीं हुआ है।

‘Boycott Pathan’: आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। जिसके बाद उन्होंने करीब डेढ़ साल तक फिल्म न करने की कसम कुछ दिन पहले ही खा ली थी।

सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान की वैष्णो देवी की जो तस्वीरें वायरल हो रही है उसे देख कर तो यही लग रहा है की शायद उनको अकल आ गई है। उनको समझ आ गया है की अगर भारत में फिल्मे चलवाणी है तो हिन्दू की आस्था का सम्मान करना होगा।

वैसे आपको पता ही होगा की शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ आने वाली है। तो कहीं शाहरुख़ अपनी फिल्म को बचाने के लिए ये कोई नई ट्रिक तो नहीं आज़मा रहे। माना ये भी जा रहा है कि वो फिल्म की सफलता के लिए माता वैष्णो देवी से मन्नत मांगने पहुंचे थे।

‘Boycott Pathan’: वहीं आपको बता दें की ‘पठान’ की रिलीज से पहले 2 दिसंबर को वो उमराह करने के लिए मक्का गए थे। मक्का के बाद शाहरुख ने अब मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई है।

इससे पहले कई एक्टर्स की फिल्में रिलीज होती थीं, तो वे कभी किसी मंदिर जाते या पूजा-पाठ करते नहीं दिखते थे। बॉलीवुड के एक्टर्स अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले खास तौर पर अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर मत्था टेकते और चादर चढ़ाते देखे जाते थे, लेकिन अब वो पूजा-पाठ और मंदिरों के दर्शन करने को प्राथमिकता देने लगे हैं।

वहीं आपको बता दे की जबसे शाहरुख़ खान की ये तस्वीरें सामने आई है ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। शाहरुख खान के माता वैष्णो देवी के दरबार में मत्था टेकने के बाद यूजर्स ने उनपर जमकर निशाना साधा है।

यूजर्स ने लिखा है कि फिल्म आने वाली है यानी शाहरुख खान इसी वजह से माता के दरबार में पहुंचे हैं। एक और यूजर ने लिखा है कि शाहरुख कुछ भी कर लें, लेकिन हम उनकी फिल्म देखने के लिए पैसा नहीं लगाने वाले।

एक यूजर ने तो ये भी लिखा कि गैर सनातनी का प्रवेश यहां नहीं होना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अब क्या शाहरुख चर्च और गुरुद्वारा भी जाएंगे?

‘Boycott Pathan’: इन तस्वीरो के बाद अब सोशल मीडिया पर हैश टैग बाॅयाकाट पठान बड़ी तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है। पठान फिल्म का बॉयकाट आज से नहीं बल्कि पहले से हो रहा है। जब लाल सिंह चड्ढा फिल्म बॉयकाट के निशाने चढ़ी और फ्लॉप हुई थी, तभी से पठान फिल्म भी लोगों के निशाने पर है और लोग समय- समय पर फिल्म का बॉयकाट कर रहे हैं।

जब पठान फिल्म का बेशर्म रंग सांग रिलीज़ हुआ तो जरूर शाहरुख खान के फैंस गाने की तारीफ कर रहे हैं लेकिन वहीं, दूसरी तरफ बॉयकाट पठान भी शुरू हो गया है। फिल्म रिलीज होने के पहले ही ‘बॉयकाट पठान’ हुआ ट्रेंड जिस तरह से इस फिल्म को बॉयकाट किया जा रहा है ऐसा लगता है आने वाले समय में इस फिल्म का बड़े लेवल पर बॉयकाट किया जा सकता है।

अब कुछ लोगों का कहना है कि आमिर का काम तमाम और अब शाहरुख का नंबर लग गया है फिर सलमान खान भी लाइन में हैं। मगर इन तीन लोगों के सरनेम के अलावा कोई ठोस वजह नहीं दिख रही है। वहीं कुछ लोग शाहरुख को पाकिस्तानी बता रहे हैं।

‘Boycott Pathan’: उनका कहना है कि शाहरुख पाकिस्तान को पैसे डोनेट करते हैं। इसलिए उनकी पिक्चर नहीं देखनी। पठान में जिस तरह से दीपिका पादुकोण को भगवा रंग में दिखाया गया है उसको लेकर भी इसे बाॅयकाट किया जा रहा है क्योंकि लोगो का कहना है की ये भगवा रंग सनातनियो की पहचान है…

भगवा रंग का हिन्दू संस्कृति में बहुत मायने हैं लेकिन इस तरह से अगर फिल्म की हेरोइन को भगवा रंग के कपडे पहना कर भद्दी तरीके से दिखाया जाये तो ये सनातनी कभी बर्दाश नहीं करेगा…

अब आप सोचिए, बॉलीवुड के खान, जिनका जलवा हुआ करता था- खत्म हो गए। आमिर खान की पिछली दो बड़ी फिल्में ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान और लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह से पिट गईं। सलमान खान और शाहरुख की स्थिति कितनी बुरी है यह बताने की आवश्यकता नहीं है, आप जानते ही हैं।

‘Boycott Pathan’: बात करे भट्ट कैंप की तो वो डरा-सहमा बैठा है। इस पूरे वर्ष में यशराज बैनर से एक भी हिट फिल्म नहीं आई है। करण जौहर, जोकि बॉलीवुड के वामपंथी गिरोह में सबसे बढ़िया व्यापारी हैं, वो भी किसी तरह से स्वयं को बचा पा रहा है।

फिल्मों का बाॅयकाट जिस तरह से हो रहा है उससे देख कर लगता है की आने वाले समय में हिंदी फिल्मों को कोई घास तक नहीं डालेगा… बॉलीवुड ने आतंकवादियों को हीरो बनाया, बॉलीवुड ने देश के मुस्लिमों में पीड़ित मानसिकता का विकास किया और अनगिनत बार बॉलीवुड ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई।

ये भी पढ़ें…

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ने निकले कांग्रेसियों में खूब चले लाठी-डंडे, एक-दूसरे को खूब तोड़ा
Rajasthan: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग की खोज का जश्न मनाने वाले यूट्यूबर को कोटा पुलिस ने किया परेशान, शुभम शिकारी ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।