Manish Sisodia: दिल्ली के डिप्टी सीएम के आवास पर सीबीआई का छापा, केजरीवाल ने कहा -“हम हैं कट्टर इमानदार”

Manish Sisodia

Manish Sisodia: CBI ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास समेत दिल्ली-NCR में 21 स्थानों पर छापे मारे और सूत्रो से खबर है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का मोबाईल और लेपटाॅप भी जब्त कर लिया गया है। सीबीआई के छापा मारने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि CBI आ गई है। हम ईमानदार हैं, लाखों बच्चों के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। दुर्भाग्य है कि इस देश में जो अच्छा काम करता है, उसे ऐसे ही परेशान किया जाता है, इसलिए हमारा देश अभी भी नंबर-1 नहीं है।

Manish Sisodia: उन्होेंने ये भी कहा कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सके। हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। आप देखना एक दिन सच सामने आ जाएगा।

सीएम केजरीवाल- “हम है कट्टर इमानदार” पहले भी जाँच हुईं ,कुछ नहीं निकला और अब भी कुछ नहीं निकलेगा

वहीं सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई के छापा मारने को लेकर कहा कि जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा। 

अनुराग ठाकुर: एक्साईज मंत्री एक्सक्यूज मंत्री तो बन गए है, डर है कहीं उनकी भी याददाश्त न चली जाए…

वहीं केद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सिसोदिया के आवास पर सीबीआई के छापा मामले को लेकर कहा कि “भ्रष्टाचारी जितना मर्जी ईमानदारी का चोला पहनले वह भ्रष्टाचारी ही रहता है। जिस दिन CBI को जांच दी उसी दिन शराब नीति वापस ली। अगर शराब नीति में कोई घोटाला नहीं था तो उसको वापस क्यों लिया? यह शिक्षा नहीं शराब की बात हो रही है। जनता को मूर्ख न समझे।”

उन्होंने आगे कहा कि सत्येंद्र जैन जब भ्रष्टाचार में जेल गए आपने तब भी उनको बर्ख़ास्त नहीं किया। वह कहते हैं उनकी याददाश्त चली गई। एक्साईज मंत्री एक्सक्यूज मंत्री तो बन गए हैं लेकिन मैं आशा करता हूं कि कहीं उनकी भी याददाश्त न चली जाए।

वहीं AP नेता सौरभ भारद्वाज ने सिसोदिया के आवास पर सीबीआई के छापा मामले को लेकर कहा कि “हम CBI का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री जी के पास CBI के अलावा ED और IT भी है, उनका भी स्वागत करते हैं। पहली बार CBI का मामला दर्ज़ नहीं हुआ है। CBI के छापे पहले भी हुए हैं मगर सवाल ये है कि इनको मिला क्या? अगर किसी भी मामले में कुछ मिला हो तो बताएं।”

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं पिछले पाँच साल से कह रहा हूँ कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल तीनों भ्रष्टाचार में जेल जाएँगें दो विकेट गिर चुके और तीसरा चोर भी जल्दी पकड़ा जाएगा।

ये भी पढ़े…

Krishna Birthday: भक्तों के स्वागत के लिए सज गई कन्हैया की नगरी, लाखों लोगों ने मथुरा में डाला डेरा
Rohingya Refugee: रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना तो वहीं डिप्टी सीएम का मोदी सरकार पर पलटवार

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।