CM Yogi Adityanath: CM योगी ने कन्याओं का पांव पखार किया कन्या पूजन, सूबे के वासियों दी शुभकामनाएं

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने कहा है कि रामनवमी भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव है। रामनवमी के पर्व के साथ ही चैत्र नवरात्रि का पूजन भी सम्पन्न होता है।

 

सीएम योगी बोले इस बार की नवमी अत्यंत महत्वपूर्ण

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, “मैं नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं। नवमी तिथि श्री राम के जन्मदिन की भी तिथि है। ये तिथि राम नवमी के रूप में विख्यात हो गई। इस बार की नवमी अत्यंत महत्वपूर्ण है। अयोध्या धाम में हर्षोल्लास है उमंग है।”

 

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि “भारत के प्राण, सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र, हमारे आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन अवतरण दिवस ‘श्री राम नवमी’ की समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! शताब्दियों की प्रतीक्षा के उपरांत श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला का निर्मित नव्य, भव्य, दिव्य मंदिर कोटि-कोटि रामभक्तों और मानव सभ्यता को हर्षित, गर्वित कर रहा है। जय-जय श्री राम!”

सीएम योगी ने अपने हाथों से कन्याओं को कराया भोजन

CM Yogi Adityanath: रामनवमी के अवसर पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं का पूजन कर नवरात्र आराधना पूरी की। मंत्रोच्चार के बीच एक घंटे चली पूजन प्रक्रिया में उन्होंने नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव के पांव पखारकर उन्हें अपने हाथों से गोरखनाथ मंंदिर में कन्याओं को भोजन कराया है।

पीएम मोदी ने दी राम नवमी की शुभकामनाएं

CM Yogi Adityanath: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि अयोध्या नगरी अतुलनीय आनंद में है, क्योंकि वहां राम मंदिर बनने के बाद यह पहली रामनवमी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर ट्वीट कर कहा है कि, ‘‘अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी एक मील का पत्थर है जो सदियों की भक्ति को आशा और प्रगति के एक नए युग से जोड़ती है। यह वह दिन है जिसका करोड़ों भारतीयों को इंतजार था।’

Written By-Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: नरेन के शतक पर भारी पड़े बटलर, राजस्थान ने कोलकाता को दो विकेट से हराया
Loksabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 19 अप्रैल को वोटिंग,हेलीकॉप्टर से रवाना हुए मतदानकर्मी

By Poline Barnard