Cm Yogi In Sadan: सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, ‘अखिलेश को बताया राहुल गाँधी’…

Cm Yogi In Sadan

Cm Yogi In Sadan: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आपमें और राहुल गाँधी में ज्यादा फर्क नहीं है, बस एक ही फर्क है कि राहुल बाहर जाकर देश की बुराई करते है और आप प्रदेश के बाहर जाकर प्रदेश की बुराई करते है।’

गौरतलब है कि सोमवार 30 मई को अखिलेश यादव ने सदन में बजट के दौरान कहा था कि बेसिक शिक्षा पर सवाल उठाया था कि जब में सीएम था तब मैं एक स्कूल गया और बच्चों से पूछा कि मुझे जानते हो? हबच्चे ने कहा कि ‘हाँ आप राहुल गाँधी हो।’  अखिलेश यादव के बयान पर पूरा सदन ठहाका से गूँज उठा था।

Cm Yogi In Sadan: अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम योगी  ने कहा कि ‘बच्चे भोले-भाले होते है, लेकिन कहते है बच्चे भगवान का रूप होते है, जो बोला होगा बहुत सोच समझ कर बोला होगा, वैसे भी आपमें और राहुल गाँधी में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है। ‘राहुल बाहर जाकर देश की बुराई करते है और आप प्रदेश के बाहर जाकर प्रदेश की बुराई करते है।’

सीए योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि माननीय नेता प्रतिपक्ष एक तरफ किसानों की बात करते हैं, दूसरी तरफ वे गोबर में बदबू की बात करते हैं, कैसी विडंबना है! नैचुरल फार्मिंग बगैर गोमाता के संभव नहीं है…

उन्होंने कहा कि हमारे यहां गाय के गोबर को पवित्र माना गया है। चाचा शिवपाल जी से ही कुछ सीखा होता पूजा कैसे होती है। और पूजा जब होती है गाय का गोबर का कितना महत्व है आपको पता चल जाता।

Cm Yogi In Sadan: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘उत्तम समय’ कभी नहीं आता है, ‘समय’ को तो ‘उत्तम’ बनाना पड़ता है, और हम लोगों ने समय को ही उत्तम बनाया है… यहीं फर्क है भाजपा में और समाजवादी पार्टी में। भाजपा समस्याओं को बताती नहीं है जबकि उनके समाधान पर काम करती है। ऐसी कारगर नीति बनाते है जिससे समस्याओं का समाधान निकाल सके।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का वर्ष 2022-23 का जो बजट है, वह आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ की तर्ज पर ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ और ‘अंत्योदय’ की संकल्पना को साकार करने के लिए हम लोगों ने प्रस्तुत किया है…

Pm Sehwaj Shareef: पीएम शरीफ का मुख्यमंत्री महमूद खान को 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा कि आटा किया जाए सस्ता, नहीं तो बेच देंगे अपने कपड़े…
Varanasi Gyanvapi Maszid: ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिले साक्ष्यों के वीडियो-फोटो लीक मामले में आज कोर्ट मे होगी सुनवाई
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।