CM Yogi In Vidhansabha: सीएम योगी का अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा -‘मीठा-मीठा गप्प और कड़वा-कड़वा थू’ ये नहीं चलेगा…

CM Yogi In Vidhansabha

CM Yogi In Vidhansabha: सीएम योगी आदित्यनाथ कल लगाए गए नेता विपक्ष अखिलेश यादव के लगाए गए आरोपों का सिल-सिलेबार तरीके से सदन में जबाव दे रहे थे। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मीठा-मीठा गप्प और कड़वा-कड़वा थू’ ये नहीं चलेगा…

CM Yogi In Vidhansabha: सीएम योगी ने कहा कि मुझे अखिलेश यादव ने जो सदन में भाषण दिया उस पर आश्चर्य होता है। चुनावों में ऐसी मीठी-मीठी बात करते तो चल जाता लेकिन, सदन में चुने गए सदस्यों के सामने धरातल की बात करतो तो ज्यादा अच्छा होता। और मुझे उनके भाषण पर एक बात कहनी है कि ‘नज़र नहीं नजा़रों की बात करते है, जमीं पर चांद सितारों की बात करते है, वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते है…  इतना कहना ही थी कि पूरा सदन तालियों से गूंज उठा।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अच्छा भाषण दिया कि उस भाषण में अपने शासन काल में हुए घोटालों की बात करते तो ज्यादा अच्छा होता । क्या ये सच नहीं है कि भर्ती घोटालो की चर्चा कर लेते कि कैसे नौजवानों के साथ भदभाव भी हुआ था अनके साथ खिलवाड़ भी हुआ था। क्यी लोक सवा आयोग की भर्ती रही हो,अधीनस्थ सेवा आयोग की भर्ती रही हो, पुलिस भर्ती रही हो। कोई ऐसी भर्ती नहीें रही थी जब इनकी सरकार में घोटाला न हुआ हो और ये उत्तर प्रदेश मे भर्ती घोटाला, जल निगम घोटाला, गोमती रिवर फ्रंट कि भी चर्चा कर लेते। कैसे 147 करोड़ के पीपीआर को बढा़कर के 1400 करोड़ का अधिक पैसा खर्च होने के बाद भी काम अधूरा पड़ा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि ये ‘मीठा-मीठा गप्प और कड़वा-कड़वा थू’, यह प्रवृत्ति बड़ी विचित्र स्थिति पैदा कर देता है…  

और बड़ी चालाकी के साथ कहा कि ये भी हमने किया वो भी हमने किया हमने कहा कि इसलिए जनता सम्मान नहीं दी क्योंकि जनता जानती थी कि आपने नहीं किया करने वाले तो ये लोग है इसलिए जनता ने हमे समर्थन दिया है।

उन्होंने आगे अपने भाषण में कहा कि हम ढिंढोरा पीट-पीट कर नहीं कहते थे कि हमने मैट्रों चला दी ,हमने एक्सप्रेस बनवा दिए। ये जनता जानती थी कि कौन शिलान्यास कर रहा है, कौन उद्घाटन कर रहा है…

यूपी की जनता ने हम पर विश्वास किया और हमको पुन: चुना और 37 साल बाद कोई सरकार दोबारा से आयी है और लोगों की सेवा भी कर रही है।

योगी ने कहा कि कहा कि पूरा प्रदेश राम राज्य बन चुका है। राम राज्य सार्वभूमिक और सार्वकालिक व्यवस्था है जो हर स्थिति में कार्य करने की क्षमता रखती है। कोरोना आए या जाए हम लोगों का बाल बांका नहीं होने देंगे। इसके लिए हम पर राश्ट्रवादी का लेवल लगता है। और ‘हमें गर्व की अनुभूति होती है, जब हम पर ‘राष्ट्रवादी होने का आरोप’ लगाया जाता है’…

वहीं आप को बता दें कि अखिलेश यादव ने  योगी पर हमला करते हुए कहा  कि BJP चाहती है कि असल मुद्दों पर बहस ना हो। आखिर बेरोजगारी कब दूर होगी? इतनी भर्तियां निरस्त हो गई जिनके पेपर लीक हुए, इस बहस पर नहीं जाना चाहते हैं। बहस के मुद्दे दूसरे बनाने की कोशिश होगी लेकिन हमारी और विपक्ष की कोशिश होगी कि सरकार को मुद्दे पर रखे।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार वो आंकड़े दे कि इतने किसानों का गन्ने का पैसा बकाया है। इस सरकार मे जहां बिजली महंगी हो गई हो, खाद महंगी और कोई भी इंतजाम मंडी का नहीं किया… गेहूं की खरीद में कहीं भी सरकारी खरीद नहीं हुई, सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मिल गई।
Amrin Bhat: टीवी कलाकार अमरीन के हत्यारे समेत सुरक्षाबलों ने 4 आतंकी को किया ढेर, वहीं महबूबा बोली-‘लोग मरते है तो मरने दो’
UP Budget 2022 Update: अखिलेश यादव का बजट पर तंज, कहा- “सरकार का बजट है छठा इसमें सब कुछ घटा”, वहीं मायावती ने कहा बजट है ‘धूल झोंकेने वाला’
UP Vidhansabha: सपा विधायक शिवपाल यादव ने कि योगी की तारीफ, कहा-योगी है बहुत इमानदार और मेहनती, बीजेपी के सदस्यों ने कहा स्वागत
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।