लोकसभा चुनाव 2024: INDI गठबंधन से कांग्रेस को दिल्ली में मिल सकती हैं 3 सीटें, जानिए पूरा समीकरण!

Loksabha Election 2024

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में कोई भी गठबंधन नहीं हो सका था लेकिन, बात करें दिल्ली की सात लोकसभा सीटों की तो इस बार इंडी गठबंधन के लिए एक अच्छी खबर है। हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। लेकिन, छन-छन के ये ही खबर आ रही है कि आप और कांग्रेस में आम सहमति बन गई है। आप प्रमुख और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें केजरीवाल कांग्रेस को तीन सीट दे सकते है और खुद चार लोकसभी सीटों पर लड़ेंगे। करीब-करीब कांग्रेस के आलाकमान भी इस पर सहमत हो गए है।

बातचीत में हुई देरी- केजरीवाल

इसके पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों पार्टियों के बीच सीट-बंटवारे को लेकर कहा था कि “दोनों पार्टियों के बीच सीट-बंटवारे का समझौता अपने आखिरी पड़ाव पर है। सीएम ने बातचीत में हुई देरी को लेकर अफसोस जताया था। उन्होंने कहा था कि देखते हैं अगले दो-तीन दिनों में क्या होता है। इसमें काफी देरी हो चुकी है, यह पहले ही हो जाना चाहिए था।”

कांग्रेस एक सीट की भी हकदार नहीं…

शुरू में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी को दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से केवल एक ही ऑफर की थी। जिसके बाद दोनों गठबंधन सहयोगियों के बीच तनाव बढ़ गया था। इसी को लेकर आप सांसद संदीप पाठक ने पिछले हफ्ते कहा था कि “योग्यता के आधार पर, कांग्रेस पार्टी दिल्ली में एक भी सीट की हकदार नहीं है, लेकिन ‘गठबंधन के धर्म’ को ध्यान में रखते हुए, हम उन्हें दिल्ली में एक सीट की पेशकश कर रहे हैं। यह खबर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश में सीट-बंटवारे के समझौते के ठीक बाद आई है।”

कांग्रेस को कौन कौन सीट मिल सकती है?

सूत्रों के मुताबिक आप कांग्रेस को उत्तर पूर्वी, चांदनी चौक और पूर्वी दिल्ली सीट दे सकती है। पहले एक सीट का ऑफर दिया गया था।कांग्रेस आप को हरियाणा में एक और गुजरात में दो सीट दे सकती है। बीजेपी ने 2014 और 2019 में दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी। 2019 में सभी सात सीटों पर बीजेपी का वोट शेयर 50 फीसदी से ज्यादा था। प्रारंभ में, AAP ने कांग्रेस पार्टी को दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से केवल एक की पेशकश की थी, जिससे दोनों गठबंधन सहयोगियों के बीच तनाव बढ़ गया था। पिछले दिनों जब केजरीवाल से पूछा गया कि सीट बंटवारे में देरी क्यों हुई तो उन्होंने कहा कि देखते हैं 1-2 दिनों में क्या होता है।

इंडी गठबंधन को लगे हैं लगातार झटके..

पिछले कुछ दिनों में इंडिया गठबंधन को तीन बड़े झटके लग चुके हैं। सबसे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह ऐलान किया था कि टीएमसी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। इसके बाद विपक्षी एकजुटता की कवायद के अगुवा नीतीश कुमार ने भी इंडिया गठबंधन का हाथ झटक एनडीए का दामन थाम लिया। यूपी में आरएलडी भी एनडीए के साथ जा चुकी है।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ: स्वर्ण जयंती समारोह में पीएम मोदी ने लोगों का किया अभिवादन, कहा- “50 वर्ष पहले जो पौधा लगाया था वो आज…”
Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम को ईडी ने भेजा 7वां समन, 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।