Corona Virus Update: कोरोना को लेकर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, देश में 24 घंटे में अबतक 1134 नए केस ,एक्टिव केस 7 हजार पार

Corona Virus Update

Corona Virus Update: पीएम नरेंद्र मोदी कोविड से संबंधित स्तिथि और उसकी तैयारियों को लेकर हाई लेवल मीटिंग की और यह बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हुई। इसमें स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई स्वास्थ अधिकारी शामिल थे।

Corona Virus Update: भारत में मंगलवार को कोरोना के 1134 नए मामले

भारत में मंगलवार को कोरोना के 1134 नए मामले सामने आए हैं।जबकि 5 लोगो की मौत हो गई।662 मरीज ठीक हुए। वही,एक्टिव केस की संख्या बढ़ाकर 7026 हो गई है।उधर देश में अब तक कोविड़ की वैक्सीन के 220.65 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।देश में कोरॉना का पहला केस 28 फरवरी 2020 को मिला था।तब से अब तक देश में 4.46 करोड़ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।5लाख से ज्यादा संक्रमित की मौत हो चुकी है।

H3N2 वायरस के मामलो में भी वृद्धि दर्ज की गई

कोविड मामलो में अचानक बढ़ोतरी के साथ-साथ H3N2 वायरस के मामलो में भी वृद्धि हुई है,जो चिंता बढ़ाने वाली है। इन्फ्लूएंजा H3N2 से देश में अब तक 10 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

बीते 24 घंटे में 100 से ज्यादा नए केस वाले 4 राज्य
महाराष्ट्र:280केस मिले। 1 संक्रमित की मौत हो गई। 1489 मरीजों का इलाज चल रहा है।
गुजरात: 176 केस मिले । 1 मरीज की मौत हो गई । 916 का इलाज चल रहा है।
केरल: 113 केस मिले। 1 की मौत हुई। 1025 का इलाज चल रहा है।
कर्नाटक: 113 केस मिले।624 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

फतेहाबाद में महिला H3N2 पॉजिटिव

हरियाणा के फतेहाबाद में H3N2 इंफ्लूंजा वायरस का एक और मरीज मिला हैं। हिसार के निजी अस्पताल में ढाभी कलां की 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला भर्ती है। महिला को खांसी व जुखाम की शिकायत थी, ऐसे में वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए गए। मंगलवार दोपहर की जो रिपोर्ट आई है उसमे पॉजिटिव मिली है। स्वास्थ विभाग ने बुजुर्ग महिला की निगरानी भी शुरू कर दी है। बुजुर्ग महिला बीपी व शुगर से भी पीड़ित है ।

Written By–Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Amethi: सारस और आरिफ की टूटी दोस्ती तो अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

Delhi: ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ वाले आप पार्टी ने लगाए विवादित पोस्टर, अबतक 6 कार्यकर्ता गिरफ्तार

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।